Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun: ज्ञानवापी की तरह का मामला बदायूं में भी, जामा मस्जिद-नीलकंठ मंदिर मामले में मिली अगली तारीख, ये है दावा

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 05:26 PM (IST)

    Badaun Today News In Hindi बदायूं शहर की जामा मस्जिद मामला कोर्ट में चल रहा है। जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका पर कोर्ट में सुनवाई का दौर चल रहा है। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी जिला प्रशासन पुरातत्व विभाग अपना पक्ष रखकर याचिका खारिज करने की मांग कर चुके हैं। अब छह अप्रैल को सुनवाई होगी।

    Hero Image
    Badaun: जामा मस्जिद-नीलकंठ मंदिर मामले में 6 अप्रैल की लगी तारीख

    जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर की जामा मस्जिद नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 अप्रैल लगा दी है।

    अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दायर की है। अदालत में अभी याचिका की पोषणीयता पर सुनवाई चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: रोचक है यूपी की इस सीट का इतिहास, कभी हैट्रिक नहीं लगा सका कोई भी दल, सुर्खियों में रहा था पलायन

    याचिका खारिज करने की कर चुके हैं मांग

    पक्षकार जिला प्रशासन, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, वक्फ बोर्ड, पुरातत्व विभाग सभी अपना पक्ष रखकर याचिका खारिज करने की मांग कर चुके हैं। वादी पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश साहू का कहना है कि उनकी ओर से पिछली तारीख पर कमीशन गठित कर सर्वे के लिए आवेदन दिया था। जिस पर आज अदालत का कोई आदेश जारी होने की संभावना थी। अदालत ने अब सुनवाई के लिए अगली तारीख छह अप्रैल की तय कर दी है।

    ये भी पढ़ेंः टहलते-टहलते आया मौत का झपट्टा; 24 घंटे घर में रखा था शव, बेटियों ने पहुंचकर पिता को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में तोड़ी रूढिवादी सोची