Budaun Murder: दोस्त ने धोखे से बुलाकर कराई हत्या, एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
Budaun Murder News नाबालिग हरिओम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों को जेल भेजा है जिसमें एक नामजद व एक नाबालिग हत्या के आरोपित और तीसरा चोरी का सामान खरीदने का आरेापित दुकानदार शामिल है। जबकि दुकानदार का भांजा और हत्या में शामिल एक और नाबालिग अब तक फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

संवाद सूत्र, बिसौली/दबातेरी। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंडारा निवासी नाबालिग हरिओम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों को जेल भेजा है, जिसमें एक नामजद व एक नाबालिग हत्या के आरोपित और तीसरा चोरी का सामान खरीदने का आरेापित दुकानदार शामिल है। जबकि दुकानदार का भांजा और हत्या में शामिल एक और नाबालिग अब तक फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। हरिओम के हत्या उसके एक दोस्त ने षड़यंत्र रच कर लूट के लिए कराई थी। जेल जाने से पहले तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंडारा निवासी सीताराम का 14 वर्षीय बेटा हरिओम 24 मई को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। इसके बाद से वह ई-रिक्शा समेत लापता था। स्वजन ने बिसौली कोतवाली में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी।
रविवार को पुलिस को अरिल नदी के जंगल में ई-रिक्शा लावारिश हालत में मिला था। ई-रिक्शा की बैट्री गायब थीं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो दो जगह हरिओम दिखाई दिया। एक जगह वह पानी पी रहा था तो दूसरे जगह सवारी ले कर जा रहा था। पुलिस को फुटेज के आधार पर एक एक कर परसिया निवासी अंकित उर्फ पोपे को उठाया। उससे पूछताछ के बाद बिसौली के एक मुहल्ले से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इनमें एक नाबालिग हरिओम का दोस्त था।
षड़यंत्र के तहत हरिओम को बुलाया
पूछताछ में दोनों ने कुबूल कर लिया कि उन्होंने षड़यंत्र के तहत हरिओम को बुलाया था। इसके बाद बिसौली का ही कंजर बस्ती निवासी एक किशोर सवारी बनकर बैठा। हरिओम व वह तीनों अरिल नदी के जंगल में पहुंचे जहां उन्होंने बेहोश करने के बाद हरिओम का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अरिल नदी के जंगल में झाड़ियों के पास फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मंगलवार को शव बरामद कर लिया था। जो पूरी तरह क्षत विक्षत था।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अंकित व दोनों किशोर ने मिलकर ई-रिक्शा की बैट्री सैदपुर में बैट्री वाले मामा भांजे की दुकान पर करीब 12 हजार रुपये में बेच आए थे। पुलिस ने बैट्री खरीदने वाले सैदपुर मौखेड़ा निवासी शाहने अली उर्फ शाने अली को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका भांजा तौहीद अली फरार है।
पुलिस ने पूर्व में पंजीकृत अपहरण के मामले में हत्या, साक्ष्य मिटाने, एक साथ मिलकर षड़यंत्र रचने, चोट व हत्या कर लूट करने और चोरी व लूट का सामान खरीदने की धारा बढा़कर गिरफ्तार अंकित व शाहने अली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने उनके पास से दो बैट्री, ई-रिक्शा आदि सामान भी बरामद किए हैं।
पिंडारा निवासी किशोर की हत्या लूट के लिए की गई थी। इस मामले में दो किशोर और एक युवक शामिल हैं। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हत्या का एक आरोपित और चोरी का सामान खरीदने का एक आरोपित फरार है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। - सुनील कुमार, सीओ बिसौली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।