बंदरों के हमले में बालक घायल
जेएनएन, उझानी(बदायूं) : आबादी में बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। बच्चों का छत पर खेलना तक मुश्किल हो गया है। कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहन नगला गांव में अपनी ही छत पर जा रहे बालक पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मूल रूप से मोहन नगला गांव निवासी इस समय गंगा सिंह अपे छोटे भाई गंगा सिंह के साथ उानी के कृष्णा कालोनी में रहते हैं। गंगा सिंह का 10 वर्षीय पुत्र प्रशांत स्कूल गया हुआ था। स्वजन गांव चले गए थे। स्वजन के लौटने से पहले ही प्रशांत और उसका तहेरा भाई स्कूल से आ गए। प्रशांत अपने मकान में छत पर बने कमरे में जा रहा था। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और बंदरों को भगाया। चचेरा भाई उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया जहां एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के साथ मरहम-पट्टी कराई। इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, लेकिन बंदरों से निजात दिलाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।