भाजपा नेता पर बेटी ने लगाए संगीन इल्जाम, कहा- 'नाबालिग होने के दौरान शादी की, पति रोज करता है...'
UP News भाजपा नेता की बेटी ने अपने पिता और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी शादी नाबालिग उम्र में ही कर दी गई थी और उनके पति उन्हें रोजाना मारते-पीटते हैं। वह एक युवक के साथ चली गई हैं और अपने घर से 15 लाख रुपये के जेवर भी ले गई हैं। भाजपा नेता ने युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जागरण संवाददाता, बदायूं। UP News: शहर के एक भाजपा नेता पर उनकी बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और सभी अधिकारियों को डाक से प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता का कहना है कि उसकी बेटी शादीशुदा है और वह दूसरे युवक के साथ चली गई है। वह घर से 15 लाख का जेवर भी ले गई है। भाजपा नेता ने बेटी के आरोपों को झूठा बताया है।
युवक के साथ गई और 15 लाख के जेवर भी ले गई
यह मामला कोतवाली क्षेत्र के एक मौहल्ले का है। यहां के भाजपा नेता ने अपनी बेटी की शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र में की थी। बताया जा रहा है कि उसकी एक बेटी भी है। वह कुछ दिन पहले अचानक अपनी ससुराल से लापता हो गई थी। जब परिवार वालों ने पता लगाया तो वह एक युवक के साथ चली गई थी और अपने घर से नकदी समेत करीब 15 लाख का जेवर ले गई थी।
भाजपा नेता ने युवक के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
इस संबंध में भाजपा नेता ने युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी बेटी ने पुलिस को युवक के पक्ष में ही बयान दिया और बाद में वह उसके साथ चली गई। अब उसने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजकर अपने पिता और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पिता ने रखा भूखा-प्यासा
उसका कहना है कि उसके पिता ने उसके नाबालिग होने के दौरान ही शादी कर दी थी। उसका पति रोजाना मारपीट करता था। इससे वह युवक के साथ जाकर रहने लगी। जब उसके पिता को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे घर ले आए और उसे भूखा प्यासा रखा। उसका शारीरिक शोषण किया। उसने अपने पिता और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ससुराल से लौटने के बाद युवक का फंदे पर लटका मिला शव
शाहजहांपुर : खुदागंज क्षेत्र के कायस्थान मुहल्ला निवासी राजेश की शादी करीब साढ़े सात वर्ष पहले निगोही क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी आरती से हुई थी। उनके कोई संतान नहीं थी। शनिवार को राजेश का कमरे में साड़ी के फंदे से शव लटका मिला। उनके पिता जगदीश ने बताया कि उस समय वह सब्जी बेचने गए थे।
उन्होंने बताया कि आरती एक सप्ताह पहले मायके चली गईं थी। शुक्रवार को वह विदा कराने की बात कहकर घर से निकले थे। आरोप है कि बेटे के साथ ससुराल में अभद्र व्यवहार किया गया था। विदा करने से भी इन्कार कर दिया था। धमकी दी थी कि यदि पुलिस से शिकायत कर दी तो दो लाख रुपये हर्जाने के रूप में देने पड़ जाएंगे। जिस वजह से राजेश वहां से बिना विदा कराए ही वापस लाैट आए थे।
स्वजन को पूरा घटनाक्रम भी बताया था। इससे आहत होकर राजेश ने आत्महत्या कर ली। संतान न होने पर काफी दिनों से इलाज भी कराया जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि यह इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे।प्रकरण की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।