शहर के प्रमुख चौराहों का सुंदरीकरण शुरू
जेएनएन बदायूं शहर के प्रमुख चौराहों पर फिर से सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया गया ह ...और पढ़ें

जेएनएन, बदायूं : शहर के प्रमुख चौराहों पर फिर से सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया गया है। बीते दिनों सभी प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हुआ तो काफी हद तक कार्य हो चुका था। ऐसे में लॉकडाउन लगा तो यह कार्य रुक गया। लॉकडाउन हटने के बाद फिर से सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया गया है। चौराहों पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करने चेयरमैन दीपमाला गोयल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार पुलिस लाइंस चौराह और इंदिरा चौक पर पहुंचे। चेयरमैन और सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जल्द ही कार्य पूरा करा दिया जाए। इसके अलावा वहां पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दिए।
शहर के प्रमुख चौराहों की दशा बदलने की शुरूआत तत्कालीन एसएसपी अशोक कुमार शर्मा ने शुरू की थी। एसएसपी ने अपनी पुलिस पिकेट और चौकी को तुड़वाकर अपने मिशन की शुरूआत की। चौराहों का सुंदरीकरण शुरू हुआ तो सभी ने सहयोग करने की इच्छा जाहिर की। तत्कालीन एसएसपी से इस प्लान की शहर भर में सराहना हुई तो धरातल पर भी बदला-बदला नजारा दिखने लगा। पुलिस लाइंस चौराहा, जेल तिराहा, डीएम चौराहे, इंदिरा चौक और खेड़ा नवादा चौक पर अतिक्रमण हटवाया गया। इसके बाद वहां सुंदरीकरण का कार्य शुरू हुआ। यहां काफी हद तक अब कार्य पूरा हो चुका है। लॉकडाउन की वजह से यह कार्य थम गया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।