Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली-मथुरा रोड बना राष्ट्रीय मार्ग, एनएचएआइ आगरा को ट्रांसफर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 12:41 AM (IST)

    बदायूं जेएनएन। मंडल मुख्यालय बरेली के साथ मथुरा और आगरा तक सड़क मार्ग से आवागमन अब और स

    Hero Image
    बरेली-मथुरा रोड बना राष्ट्रीय मार्ग, एनएचएआइ आगरा को ट्रांसफर

    बदायूं, जेएनएन। मंडल मुख्यालय बरेली के साथ मथुरा और आगरा तक सड़क मार्ग से आवागमन अब और सुहाना हो जाएगा। बरेली-मथुरा राजमार्ग को कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय मार्ग घोषित किया गया था। अब लोक निर्माण विभाग ने इसे एनएचएआइ (नेशनल हाईवे एथारिटी ऑफ इंडिया) आगरा ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है। अब इस रोड की मरम्मत और रख-रखाव का काम एनएचएआइ ही कराएगा। एक तरफ मंडल मुख्यालय बरेली तो दूसरी तरफ मथुरा और आगरा तक सड़क मार्ग का कायाकल्प हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली-बदायूं फोरलेन बन जाने के बाद से जिले के लोगों के लिए बरेली तक सड़क मार्ग से आने-जाने में सहूलियत बढ़ गई थी, लेकिन फोरलेन पर जगह-जगह अवरोध उत्पन्न होने लगे थे। सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे थे। बिनावर क्षेत्र में रसूलपुर से लेकर कछला तक करीब 60 किमी राष्ट्रीय मार्ग बदायूं जिले की सीमा में है। बरेली-मथुरा मार्ग राष्ट्रीय मार्ग घोषित हो जाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने इसे एनएचआइ को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में जुट गया था। महीनों की प्रक्रिया के बाद अब इसे एनएचएआइ को ट्रांसफर किया जा सका है। यह मार्ग शहर के बीच से होकर गुजरता है। नवादा से बिरूआबाड़ी मंदिर, काली सड़क होते हुए लालपुल तक पहुंचता है। शहरी भाग में सड़क संकरी है, सड़क से सटे मकान और दुकानें हैं। गनीमत यह है कि शहर के बाहर बाईपास बन गया है। सोत नदी पर पुल का निर्माण भी चल रहा है। इसलिए बरेली रोड से बाइपास होते हुए मेडिकल कालेज के पास मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। अगर बाइपास नहीं होता तो दर्जनों की संख्या में मकान और दुकानें ध्वस्त कराने की स्थिति बन जाती। बहरहाल, जिले का प्रमुख मार्ग पीडब्ल्यूडी से अब एनएचएआइ के पास पहुंच गया है। राष्ट्रीय मार्ग के मानकों के अनुरूप इसका चौड़ीकरण और सु²ढ़ीकरण भी होगा तो सड़क हुलिया बदल जाएगा।

    ----------- जिले से गुजरते हैं पांच स्टेट हाईवे

    बरेली-मथुरा मार्ग के राष्ट्रीय मार्ग घोषित हो जाने के बाद अब जिले से होकर पांच स्टेट हाईवे गुजरते हैं। इनमें मेरठ-बदायूं, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग के अलावा बदायूं-बिजनौर, पुवायां-तिलहर-दातागंज-बदायूं, शाहबाद-बिसौली-कछला-कासगंज मार्ग भी पिछले दिनों स्टेट हाईवे घोषित हुए हैं।

    ------------

    अभी तक बरेली-मथुरा मार्ग की मरम्मत की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग पर थी। राष्ट्रीय मार्ग घोषित हो जाने के बाद अब एनएचएआइ आगरा को ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इसके निर्माण और रख-रखाव का काम एनएचएआइ आगरा ब्रांच द्वारा की जाएगी।

    -हेमंत कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग