फौजी पड़ाव में बनेंगे बाल और युवा वन
जेएनएन, बदायूं : जिले में 35 लाख पौधे लगाने के लिए मंगलवार को विशेष अभियान की शुरूआत की जा रही है। ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग के निकट बारापत्थर स्थित फौजी पड़ाव में बाल वन और युवा वन बनाया जाएगा। नोडल अधिकारी सचिव औद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग अभिषेक प्रकाश ने यहां की गई तैयारी का जायजा लिया। पांच से सात जुलाई तक पौधरोपण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ऋषिराज ने बताया कि बाल वन में शोभाकार पौधे जैसे-केसिया सेमिया, गोल्डमोहर, चांदनी, गुड़हल आदि का रोपण किया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए झूले, स्टैचू एवं पाउंड का निर्माण कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी बाल वन एवं युवा वन में कराए जा रहे कायों की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि फलदार पौधे भी लगाए जाएं। उनकी सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक श्रमिक लगाए जाएं। पौधरोपण जनांदोलन-2022 के तहत लक्ष्य की पूर्ति के लिए आरबोरेटम पौधशाला का निरीक्षण किया। पौधशाला से कार्यदायी विभागों द्वारा पौध उठान किया जा रहा था। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत असरासी में सामुदायिक शौचालय, पार्क का भी जायजा लिया। यहां नीम का पौधा भी लगाया। असरासी ग्राम पंचायत के रमजानपुर मार्ग पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर के किनारे 500 पौधे लगाए जाएंगे। नोडल अधिकारी ने यहां एक नीम और सीडीओ ने शीशम का पौधा रोपा। पौधों की सुरक्षा के लिए सीमेंट के पोल पर तारकसी की व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पौधों के बीच की दूरी 10 फीट रखें, सरोवर की गहराई सात फीट तक रखने के निर्देश दिए। डीएफओ एके सिंह ने बताया कि ककोड़ा वन खंड में खाद्य वन की स्थापना की जा रही है। जिसमें आम, जामुन, आंवला, शरीफा, कटहल, सहजन आदि के एक हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त मनरेगा रामसागर यादव, एसडीएम एसपी वर्मा, बीडीओ अमर सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।