मुजफ्फरनगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गुस्साए परिजनों ने बिल्सी-बिसौली हाई-वे पर शव रखकर लगाया जाम
बदायूं के बिल्सी में पंजाब से लौट रहे गोविंद नामक युवक की मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बिल्सी-बिसौली हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और मामले की जांच का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, बदायूं । पंजाब से लौट रहे युवक की रास्ते में मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसके स्वजन देर शाम शव लेकर घर पहुंचे। इसके बाद हत्या का आरोप लगाते हुए बिल्सी-बिसौली हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। इसकी सूचना पर पहुंचे सीओ ने लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया।
बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव दिधौनी निवासी 19 वर्षीय गोविंद पुत्र बालिस्टर अपने माता-पिता के साथ पंजाब में रहकर काम करता था। उसके मामा श्रीपाल के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी कुछ अन्य लोग भी पंजाब में काम कर रहे थे। वह लोग 16 सितंबर की शाम एक पिकअप में सवार होकर घर आ रहे थे। उनके साथ गोविंद भी आ रहा था। उसने अपनी बाइक पिकअप में ही चढ़ा ली थी।
मुजफ्फरनगर तक स्वजन की उससे बात होती रही लेकिन उसके बाद बात नहीं हो पाई। पिकअप सवार लोग बुधवार को अपने घर पहुंच गए लेकिन गोविंद अपने घर तक नहीं पहुंचा। जब उन्होंने पिकअप सवार लोगों से संपर्क किया तो वह भी कोई सटीक जवाब नहीं दिया। इससे उन्हें शक हुआ और वह बिल्सी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी दौरान पता चला मुजफ्फरनगर जिले में फुगाना थाना क्षेत्र में चौकी तिराहे पर युवक का शव पड़ा मिला है।
कुचला हुआ था सिर
उसका सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था और एक हाथ व एक पैर भी नहीं था लेकिन उसके सीने व एक हाथ पर टैटू बना हुआ था। उसकी जेब से बाइक की आरसी से उसकी पहचान हुई। इससे स्वजन मुजफ्फरनगर पहुंच गए। गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ।
शाम को वह शव लेकर बिल्सी आए और देर शाम शव को बिल्सी बिसौली मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ (प्रशिक्षु) गौरव उपाध्याय और थाना पुलिस पहुंच गई। सीओ ने स्वजन को समझाबुझाकर शांत कराया और जाउ खुलवाया। उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।