Badaun Accident: तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत, बदायूं-गंगा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा
Badaun Accident निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिसौली कस्बे के स्पर्श और अंशुल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के जुलेहपुरा गांव के पास हुआ जब उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। शुक्रवार रात निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई। दोनों युवक बिसौली कस्बे के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरेली से लौट रहे थे कार सवार
बिसौली कस्बे के मोहल्ला बुध बाजार निवासी 30 वर्षीय स्पर्श पुत्र आलोक और 29 वर्षीय अंशुल पुत्र केशव शुक्रवार रात करीब 12 बजे अपनी कार से बरेली से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार वजीरगंज थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर जुलेहपुरा गांव के नजदीक पहुंची थी। तभी अचानक कार हाईवे पर पलट गई, जिसमें दोनों युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने हादसा देखकर दी परिवार वालों को सूचना
बाद में उधर से गुजर रही पुलिस ने हादसे को देखकर उनके परिवार वालों को सूचना दी, जिससे वह भी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार को अपने कब्जे में ले लिया गया है। इसको लेकर पुलिस का अनुमान है कि कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी, जिससे यह हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।