Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन, जीते 27 पदक

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:28 PM (IST)

    बरेली में आयोजित 29वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बदायूं के 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण 6 रजत और 9 कांस्य पदक जीतकर कुल 27 पदक अपने नाम किए। सब जूनियर वर्ग में वंशिका राज समेत कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते। कोच अजय पाल सिंह और टीम मैनेजर रवीना ने टीम का संचालन किया।

    Hero Image
    ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 27 पदक।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। 29वीं बरेली इंटर डिस्ट्रिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन छह सितंबर को बरेली के स्पोर्टस स्टेडियम के हाल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले के 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिले के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य मिलाकर कुल 27 पदक अपने नाम किए। इन सभी खिलाड़ियों कर जिले का नाम रोशन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक वंशिका राज, अयांश सिंह चौहान, अभियंत राज, मितांशु पाल, उर्वा खान, लक्ष्य गुलाटी, जनित पाल, अनमोल सक्सेना को मिला। सिल्वर मेडल देवांश सिंह, रोहित राजपूत, यशस्वी सिंह, निश्चय पटेल को मिला।

    कांस्य पदक अर्नव राज, शिवांश गौतम,निष्कर्ष सिंह, वैभव गौतम, हर्ष पटेल को मिला। इसके अलावा एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा धानी त्यागी, श्रिया पाल, अंशिका गुप्ता, पूर्णिमा गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीते। सिल्वर मेडल अक्षिता साहू, अर्जित यादव को मिला। कांस्य पदक कजित शर्मा, आनंद मौर्या को मिला। खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड 6 सिल्वर और 9 कांस्य मिलाकर कुल 27 पदक जीते। इस टीम का संचालन कोच अजय पाल सिंह ने किया और टीम मैनेजर रवीना रही।