Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं में स्‍कूल वैन की टक्‍कर से मासूम बच्‍ची की मौत, पर‍िवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 07:01 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक स्कूल वैन की टक्कर से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से बच्ची के परिवार में कोहराम मच ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, दहगवां। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया में एक स्कूल वैन की टक्कर से मासूम बालिका की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि उसी वैन से उसकी बड़ी बहन पढ़कर घर आई थी और उसे देखकर ही बालिका उसकी ओर भागी थी। तभी वह वैन की चपेट में आ गई। स्वजन उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। उन्होंने कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12 हुआ। गांव पड़रिया निवासी नरेश की बेटी माही नजदीक के एक निजी स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। स्वजन का कहना है कि वह दोपहर करीब 12 बजे वैन में सवार होकर स्कूल से पढ़कर आई थी। उसी दौरान उनकी चार वर्षीय बेटी सृष्टि घर के बाहर खेल रही थी। जैसे ही उसने देखा कि अपनी बहन की स्कूल वैन देखी कि वह उसकी ओर भागी कि तभी वह वैन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसके बाद चालक वैन को छोड़कर वहां से फरार हो गया। हादसे के बाद वहां तमाम लोगों की भीड़ लग गई।

    इसकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और हादसे की छानबीन की लेकिन बाद में स्वतन ने कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया। इससे पुलिस ने उसका पंचायतनामा भरवा दिया और उसके शव को स्वजन के हवाले कर दिया। अभी स्वजन ने कोई तहरीर भी नहीं दी है। एसओ सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिस वैन की टक्कर से बालिका की मृत्यु हुई है। उसी वैन से उसकी बड़ी बहन स्कूल से पढ़कर आई थी। इससे स्वजन ने कोई कार्रवाई नहीं कराई है। अगर तहरीर देते हैं तो प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।