Badaun News : बदायूं में झोलाछाप को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारा, परिजनों ने लगाए ये आरोप!
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रहमा में एक झोलाछाप इमरान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर दिया गया था। इमरान गांव में क्लीनिक चलाता था। हालत बिगड़ने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
जागरण संवाद, बदायूं । बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रहमा में एक झोलाछाप की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसके परिजनों ने कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है।
कैसे हुई झोलाछाप की मौत?
गांव रहमा गौटिया निवासी इमरान झोलाछाप था। वह अपना एक छोटा सा क्लीनिक चलाता था। उसके स्वजन का कहना है कि बुधवार को कुछ लोगों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर विषाक्त पदार्थ दे दिया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
स्वजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी है, जिस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।