Police Encounter: बदायूं पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश आरिफ गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद; गोली लगने से सिपाही भी घायल
बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश आरिफ गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की दो बाइक और दस हजार रुपये बरामद किए हैं। आरिफ और उसके साथी फजर अली पर बाइक चोरी का आरोप है। पुलिस घायल बदमाश से पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। अलापुर थाना पुलिस की शुक्रवार रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से 10 हजार रुपये और दो बाइक बरामद हुई है।
अलापुर थाना पुलिस शुक्रवार रात उघैनी जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस का ककराला के वार्ड नंबर 12 निवासी आरिफ से आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से फायरिंग हुई जिसमें आरिफ पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
चोरी की बाइक बरामद
पुलिस के मुताबिक उसके पास से दस हजार रुपये और दो बाइक बरामद हुई है। उसने तीन जून को अपने साथी फजर अली के साथ बाइक चोरी की थी। फिर उन्हें झाड़ियां में छुपा दिया था। रात बाइक बरामद करने के दौरान आरोपित ने सिपाही की राइफल छीनने का प्रयास किया। इसमें सिपाही शोभित कुमार घायल हो गया। पुलिस ने आरिफ को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।