Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:26 AM (IST)
बदायूं में बरेली-मथुरा हाईवे पर एक युवक ने दो शिक्षिकाओं को स्कूटी रोककर धमकाया। नौशेरा के पास हुई इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िताओं के अनुसार आरोपी पहले भी उन्हें परेशान करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शांति भंग में चालान किया।
जागरण संवाददाता, बदायूं । बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे पर दो महिला शिक्षकों की युवक ने स्कूटी रोककर उन्हें धमकाया। आरोपित ने नौशेरा के नजदीक उनकी स्कूटी रोकी थी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। बाद में उसका शांति भंग में चालान कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिला शिक्षकों ने बताया कि वह पहले भी उन्हें घूरता और पीछा करता था। दोनों महिला शिक्षक उझानी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली हैं। वह सिविल लाइंस क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ाने आती हैं। उनका कहना है कि वह सोमवार दोपहर बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान राजकीय मेडिकल कालेज से पहले नौशेरा के नजदीक आरोपित नीरज हाईवे पर खड़ा था। उसने उन्हें देखकर स्कूटी रोक ली और उन्हें अलग-अलग रहने की धमकी दी। कहा कि दोनों अलग-अलग आया जाया करो।
शिक्षकों ने तुरंत पुलिस से की शिकायत
आरोपित नीरज बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बड़नौमी का रहने वाला है। उसकी हरकत पर दोनों शिक्षक ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी, जिससे पुलिस वहां पहुंच गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिला शिक्षकों ने बताया कि आरोपित पहले भी उनका पीछा करता और घूरता था।
तब उन्होंने शिकायती नहीं की थी लेकिन अब उसने दोबारा हरकत की तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। एक अध्यापक ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपित का शांति भंग में चालान कर दिया है।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला सोमवार दोपहर का है। सूचना पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ धमकाने, पीछा करने और महिलाओं को घूरने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।