By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:14 PM (IST)
बदायूं में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला जिसकी तीन दिन पहले शादी हुई थी। वह सोमवार शाम से लापता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी की पुष्टि हुई है। ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, बदायूं। थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। उसके परिवार वालों के मुताबिक युवक की शादी तीन दिन पहले हुई थी। सोमवार शाम अचानक वह घर से लापता हो गया था और फिर वह घर लौटकर नहीं आया था। परिवार वाले उसे रात भर तलाश करते रहे। सुबह उन्हें मृत्यु की सूचना मिली। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोपहर के समय उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया, जिसकी रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। इससे पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना क्षेत्र के गांव मोहन नगला निवासी अक्षय कुमार (22) पुत्र ओमपाल खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसके परिवार वालों के मुताबिक अक्षय कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी तीन दिन पहले सात जून को उसकी शादी हुई थी।
उसकी बरात दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृतापुर गई थी और दूसरे दिन वह दुल्हन मिथिलेश को विदा करवाकर लौटे थे। अभी मिथिलेश अपने मायके भी नहीं गई थी कि सोमवार शाम अचानक अक्षय कुमार घर से लापता हो गया।
हालांकि उसके पिता का कहना है कि वह शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं आया तो परिवार वालों ने उसे तलाश करना शुरू किया। वह रातभर उसे तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
इधर मंगलवार सुबह बिलहरी रोड पर कुछ लोगों ने उसका शव एक पेड़ पर फंदे से लटका देखा। तब उन्होंने उसके परिवार वालों को सूचना दी, जिससे युवक की पत्नी व परिवार वाले रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। बाद में वहां एसओ उदयवीर सिंह और सीओ दातागंज केके तिवारी भी पहुंच गए।
युवक के दोनों घुटने जमीन से टिके हुए थे और उसके गले में उसकी ही बनियान का फंदा लगा हुआ था। इस पर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई, जिस पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया और घटनास्थल पर छानबीन कराई। दोपहर के समय उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया, जिसमें हैंगिंग की पुष्टि हुई है। परिवार वाले उसके शव को अपने घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
युवक की पसंद से नहीं हुई थी शादी
युवक की मृत्यु के मामले में पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की लेकिन इसमें हत्या का एंगल काफी कमजोर निकला। अगर उसकी हत्या हुई होती तो शायद उसके शरीर पर चोटों या खरोंच के निशान होते। शरीर पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैंगिंग की पुष्टि हुई है। इससे पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है। इससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद यह शादी उसकी पसंद से नहीं हुई थी।
शादी के तीन दिन बाद विधवा हो गई मिथिलेश
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृतापुर निवासी मिथिलेश ने कभी यह नहीं सोचा था कि वह शादी के तीन दिन बाद विधवा हो जाएगी। उसने भी अपने जीवन को लेकर कई सपने संजोए थे। सबसे बड़ा सपना शादी करके अपने पति के साथ घर बसाने का था लेकिन यहां शादी के तीन दिन बाद ही उसका सपना चकनाचूर हो गया। उसके सारे अरमान धरे रह गए और वह विधवा हो गई। उसके ऊपर दुख का सबसे बड़ा पहाड़ टूटा है। परिवार वाले उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। उसकी रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। उसके शरीर पर कोई चोटों के निशान भी नहीं है। इससे मामला आत्महत्या का है। आशंका है कि उसकी शादी पसंद से नहीं हुई थी, जिससे उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। - उदयवीर सिंह, एसओ अलापुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।