लव मैरिज के विरोध में थीं दादी... चाकू लेकर घर में घुसी नाती की प्रेमिका और दे दनादन... हालत गंभीर
बदायूं के एक गांव में नाती की शादी का विरोध करने पर एक युवती ने दादी पर चाकू से हमला कर दिया। घायल दादी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेम प्रसंग और शादी के विरोध के चलते यह घटना हुई।

जागरण टीम, बदायूं। नाती की शादी का विरोध सुनकर उसकी प्रेमिका इतनी बौखला गई कि वह चाकू लेकर उनके घर में घुस गई और उसकी दादी पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उसकी प्रेमिका मौके से फरार हो गई।
बाद में इसकी सूचना पर थाना पुलिस और सीओ, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। मामले की छानबीन करते हुए दादी को स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस आरोपित युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रही है।
मौके पर सीओ और फोरेंसिक टीम पहुंची, प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू
थाना क्षेत्र के गांव बेटा गुसांई निवासी करीब 55 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रामेश्वर पुरी अपने घर पर अकेली रहती हैं। उनके दो बेटे हैं, जो दूसरे जिलों में कामकाज करते हैं। बताया जा रहा है कि उनके नाती का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया है लेकिन मुन्नी देवी इस शादी का विरोध कर रही थीं।
चाकू से हमला करने के बाद भागी युवती
यह बात सुनकर नाती की प्रेमिका इतनी बौखला गई कि वह मंगलवार दोपहर के समय चाकू लेकर उनके घर में घुस आई और उसने मुन्नी देवी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर गांव के कई लोग आ गए। तब तक आरोपित युवती मौके से फरार हो गई।
घायल को अस्पताल भेजा
जब इसके बारे में घर वालों को पता चला तो वह घायल दादी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी ले गए लेकिन वहां से हालात देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर इसकी सूचना पर थाना पुलिस, सीओ बिल्सी संजीव कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। वहां छानबीन की और सीओ ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस आरोपित युवती के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
बेहटा गुसांई में एक महिला चाकू लगने से घायल हुई है। उसके स्वजन बता रहे हैं कि एक लड़की ने आकर चाकू मारा है। लड़की महिला के नाती से शादी करना चाहती है और महिला उसका विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर हमला किया गया है। इसमें लड़की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। - डा. हृदेश कठेरिया, एसपी देहात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।