Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News : जल निगम ने खोद डाली सड़क, नालियां टूटने से गली में जलभराव

    बदायूं के गद्दी टोला में जल निगम की खुदाई के बाद नालियां टूटने से जलभराव हो गया है। घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। पालिका प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। छात्र और किसान भी दूषित पानी से गुजरने को मजबूर हैं।

    By Ankit Gupta Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:32 PM (IST)
    Hero Image
    जल निगम ने खोद सड़क, जलभराव से लोग परेशान। जागरण

    संवाद सूत्र, बदायूं। पिछले माह में जल निगम द्वारा गद्दी टोला में सड़क को खोद कर डाल दी। जिससे नालियां टूट गईं। अब घरों से निकलने वाला दूषित पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर जलभराव कर रहा है।

    वहां के वाशिंदों को दूषित पानी से होकर गुजरना पड रहा है। इसकी शिकायत पालिका प्रशासन से की गई जो एक मेज से दूसरी मेज पर पहुंचने के बाद रद्दी की टोकरी में डाल दी गई। अब तक यहां के वाशिदों में पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोष व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुहल्ला गद्दी टोला का मुख्य मार्ग काशीराम आवास से होकर बाईपास, मानकपुर रोड, पर निकलता है। वहीं होली चौक से लेकर सरदार कोल्ड स्टोरेज की तरफ से बाईपास की तरफ निकल जाता है। वहीं अयोध्यागंज में चार विद्यालय हैं। बाईपास पर विद्यामदिर इंटर कालेज आदि को आने जाने वाले छात्र छात्राओ को सुबह स्कूल जाते समय इस दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

    दूषित पानी से होकर गुजरना पडता है

    वहीं, इस मुहल्ले में अधिकांश मौर्य जाति के लोग रहते हैं। जो सभी कृषि पर आधारित रहकर अपने स्वजन को भरण पोषण करते हैं। उनको अपने घरों से खेत पर आने व जाने को इस दूषित पानी से होकर गुजरना पडता है। जिससे सडक की बाये तरफ का एरिया अयोध्यागंज में लगता है। यहां के सभासद किशन यादव हैं। वही सडक के दाहिने तरफ का क्षेत्र सभासद चदगी राम शाक्य का लगता है।

    मुहल्ले वासियो का कहना है कि इस जटिल समस्या के निदान को पालिका प्रशासन को लिखित व मौखिक शिकायत की गई परंतु वे सब बेअसर सावित हुई। जिसमें अरविंद कुमार, सूरज पाल, बाबूराम, सेवाराम, कुवरसेन, लाला प्रमोद ने जिलाधिकारी से नालियो की मरम्मत करवा कर सडक के ऊपर वहने वाले दूषित पानी से तत्काल निजात दिलवाये जाने की मांग की है।