70+ वालों के लिए Ayushman Yojana में बड़ा अपडेट, तुरंत ये काम करा लें, वरना छूट जाएगा फायदा
Ayushman Card Yojana | बदायूं में आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव गुप्ता ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से आयुष्मान कार्ड अपडेट कराने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है वे इसे तुरंत बनवा लें ताकि उन्हें भविष्य में इलाज कराने में कोई दिक्कत न हो।

जागरण संवाददाता, बदायूं। आयुष्मान के नोडल अधिकारी डा. वैभव गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकंक्षी योजना है।
इसके अंतर्गत लाभार्थी का पांच लाख रुपये तक का उपचार मुफ्त में किया जाता है। वर्तमान में 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के अधिक व्यक्तियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत नवम्बर से पहले जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। वे सभी अपना आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द अपडेट करा लें।
जिससे उन्हें भविष्य में चिकित्सीय लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के जिन व्यक्तियों ने अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है वह सभी अपना आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।