Badaun News : झोलाछाप के इंजेक्शन से युवक की मृत्यु, गलत इलाज का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
बदायूं के बिल्सी क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संवाद सहयोगी, बिल्सी । थाना क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया में झोलाछाप के इलाज से एक युवक की मृत्यु हो गई, जिस पर उसके स्वजन ने हंगामा कर दिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर निवासी 18 वर्षीय विनोद पुत्र सावंती को सर्दी खांसी हो गया था। उसे दो दिन से बुखार भी आ रहा था। स्वजन के मुताबिक वह शनिवार दोपहर अपने चाचा बबलू के साथ दवा लेने बिल्सी कस्बा रहा था। तभी रास्ते में वह बांस बरौलिया मेडिकल स्टोर पर रुके थे।
झोलाछाप ने बातों में उलझा कर दी दवा
आरोप है कि वहां मौजूद झोलाछाप ने उन्हें बातों में उलझा लिया और युवक को दवा दे दी और उसने युवक को इंजेक्शन भी लगा दिया था, जिससे युवक की हालत बिगड़ गई। यह देखकर चाचा घबरा गए। वह युवक को लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डाक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद उन्होंने हंगामा कर दिया और झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और आरोपित झोलाछाप को हिरासत में ले लिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इसमें पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।