Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News : दूध लेने दुकान जा रही महिला को डंपर ने मारी टक्कर, मौत की खबर सुन लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:14 PM (IST)

    बदायूं में गौरीशंकर मंदिर के पास दूध लेने जा रही अनुराधा नामक एक महिला को डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डंपर को घेरकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दूध लेने जा रही महिला की डंपर की टक्कर से मौत। जागरण

    जागरण संवाद, बदायूं । शहर के गौरीशंकर मंदिर के पास घर से दूध लेने दुकान जा रही एक महिला की डंपर की टक्कर से मृत्यु हो गई। वहां मौजूद लोगों ने डंपर को घेर लिया और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने डंपर भी कब्जे में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव हजरतपुर निवासी 50 वर्षीय अनुराधा पत्नी सुरेंद्र पाल सिंह आवास विकास कालोनी में काफी समय से किराये के मकान में रह रहीं थीं। उनका परिवार भी साथ रहता है। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से दूध लेने के लिए दुकान पर जा रहीं थीं।

    वह मंडी समिति केशव पुलिस चौकी के नजदीक गौरीशंकर मंदिर के सामने पहुंची थीं। उसी दौरान अलापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनुराधा को चपेट में ले लिया, जिससे उनका आधा हिस्सा डंपर के पहियों के नीचे आ गया और उससे कुचलकर मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह देखकर आसपास मौजूद तमाम लोग दौड़कर आ गए। उन्होंने डंपर को आगे से घेर लिया और उसके चालक को पकड़ लिया।

    पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

    इसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसके डंपर को भी कब्जे में ले लिया। काफी देर तक महिला की पहचान नहीं हो पाई। जब वहां काफी भीड़ जमा हो गई तो आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई।

    तब कहीं उनके शव की पहचान हुई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केशव पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।