Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों की चेकिंग के लिए कमेटी गठित, 11 वाहनों का चालान कर सात को किया सीज

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:37 PM (IST)

    बदायूं में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम के आदेश पर गठित टीम ने पहले दिन 11 वाहनों का चालान किया और 7 को सीज किया। जिले में डग्गामार वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। एक सप्ताह बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बदायूं न्यूज़ में यह अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है।

    Hero Image
    वाहनों की चेकिंग को कमेटी गठित, 11 वाहनों का चालान। जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं । यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर वाहन दौड़ने वालों की अब खैर नहीं है। डीएम के आदेश पर एक चेकिंग कमेटी गठित की गई है। अब रोजाना सात दिन तक लगातार वाहनों की चेकिंग होगी। जो वाहन नियम विरुद्ध चलता मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने पहले दिन शहर के प्रमुख तिराहे-चौराहाें समेत बाईपास पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 11 वाहनों का चालान किया गया और सात वाहनों को सीज कर दिया गया।

    जिले में लगातार डग्गामार वाहनों की बढ़ रही संख्या 

    जिले में लगातार डग्गामार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिनकी वजह से सड़क हादसे भी हो रहे हैं और सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान परिवहन निगम को हो रहा है। इन वाहनों की वजह से परिवहन निगम को ठीक से आमदनी तक नहीं हो पा रही है।

    इन तमाम समस्याओं को देखते हुए डीएम अवनीश कुमार राय की ओर से एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय, एआरटीओ अंबरीश कुमार, एआरएम राजेश पाठक और जीएसटी के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

    पहले दिन एआरटीओ, एआरएम, पीटीओ अभिनव कुमार चौधरी और जीएसटी के अधिकारियों ने भामाशाह चौक पर इसकी शुरुआत की। यहां के बाद इंदिरा चौक, दातागंज तिराहा, शहीद भगत सिंह चौराहा, सरदार पटेल चौराहा समेत कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान दो डग्गामार बसें और पांच ईको कार सीज कर दी गईं। उनके अलावा 11 वाहनों का चालान किया गया।

    एक सप्ताह बाद डीएम के सामने पेश की जाएगी रिपोर्ट

    यह चेकिंग अभियान लगातार सात दिनों तक चलेगा। इस दौरान कितने वाहनों का चालान हुआ, कितने वाहन सीज किए गए, उनसे कितना जुर्माना वसूला गया, उनमें क्या क्या कमियां पाई गईं। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर डीएम के सामने पेश की जाएगी।

    डीएम के आदेश पर कमेटी का गठन किया गया है। अब लगातार सात दिन तक वाहनों की चेकिंग चलेगी। पहले दिन 11 वाहनों का चालान और सात वाहन सीज किए गए। सात दिन बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को पेश की जाएगी।- अंबरीश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन