फौजी के घर में घुसे चोर, तो घरवाले मचाने लगे शोर; आवाज सुन गांव वालों ने शुरू कर दी फायरिंग
मूसाझाग क्षेत्र में चोरों का आतंक है। पस्तौर गांव में चोरों ने एक फौजी के घर में चोरी करने का प्रयास किया लेकिन परिवार के जागने पर विफल रहे। ग्रामीणों ने शोर मचाया और फायरिंग की जिससे चोर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। क्षेत्र में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
s_house_24040097.webp)
संवाद सूत्र, सिलहरी । मूसाझाग इलाके में लगातार चोरों की दहशत बनी हुई है। वह रोजाना एक न एक गांव को निशाना बना रहे हैं। रविवार रात तो उन्होंने पस्तौर गांव में एक फौजी के घर में चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि उनके स्वजन जाग गए और उन्होंने शोर मचा दिया। उसके बाद गांव में फायरिंग शुरू हो गई, जिससे चोर गांव से फरार हो गए। बाद में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और इसमें कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत गुरगांव के मझरा पस्तौर निवासी सोनपाल रिटायर्ड फौजी हैं। उनका कहना है कि गांव की पूर्व दिशा में प्राथमिक विद्यालय के नजदीक उनका मकान है। रविवार रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। मध्य रात्रि के समय अचानक उनके घर में खटपट की आवाज हुई तो उनकी आंख खुल गई। उन्होंने चारपाई से उठकर देखा तो पता चला कि उनके घर में कुछ चोर घुस आए हैं और वह चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं।
शोर मचाते ही घर से निकल कर भागे
यह देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे चोर उनके घर से निकलकर भाग खड़े हुए। उनका शोर शराबा सुनकर गांव के तमाम लोग जाग गए और वह हू हल्ला करते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोगों ने चोरों का पीछा करते हुए हवाई फायरिंग भी, जिससे गांव में अचानक दहशत का माहौल हो गया। रिटायर्ड फौजी ने बताया कि चोर उनके घर में घुस आए थे लेकिन चोरी करने में विफल रहे।
रात उनके गांव के तमाम लोगों ने चोरों का पीछा किया और जंगल में उन्हें तलाश किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में उनकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची और जंगल में कांबिंग भी की लेकिन चोर वहां से बचकर निकलने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि अभी चार दिन पहले ही चोरों ने नजदीकी गांव अहिरामई गौटिया से दो भैंसे चोरी की थी। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है।
यह मामला संज्ञान में है और इसकी छानबीन कराई जा रही है। पुलिस को गांव भेजा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि रात को कुछ चोर आ गए थे। लोगों से कहा गया है कि डरने की जरूरत नहीं है। कोई ऐसी हरकत हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें
- मान बहादुर सिंह, एसओ मूसाझाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।