Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगा दिया जाम

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:36 PM (IST)

    बदायूं के पड़ौआ गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक किशोर की जान चली गई। हाईटेंशन तार टूटने की शिकायत के बावजूद विभाग ने ध्यान नहीं दिया। किशोर खेत में घूमने गया था और तार की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मृत्यु, ग्रामीणों ने लगाया जाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव पड़ौआ में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक किशोर की जान चली गई। गांव में करीब आठ दिन से हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तार टूटने की शिकायत की थी। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बदायूं-अलापुर मार्ग पर किशोर का शव रखकर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं एक घंटा बाद जाम खोला जा सका। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर से सटे गांव पड़ौआ निवासी सम्राट का 12 वर्षीय बेटा शिवम अपने गांव में ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा छह का छात्र था।

    खेत में घूमने गया था युवक

    उसके स्वजन के मुताबिक शिवम गुरुवार शाम अपने दोस्त सागर और पीयूष के साथ खेतों पर घूमने गया था। गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर करीब आठ दिन से हाईटेंशन लाइन टूटी पड़ी है।  गांव वालों को कहना है कि आठ दिन पहले तेज बरसात और आंधी आई थी।

    तभी यह हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई थी। उसके बाद से ग्रामीण लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे और लाइन जोड़ने को कह रहे थे लेकिन लालची लाइनमैन बिना रुपयों के लाइन जोड़ने नहीं आए, जिससे लाइन अभी तक टूटी पड़ी है। बताया जा रहा है कि जिस खेत में बिजली की लाइन टूटी पड़ी थी। उसी खेत की मेड़ से होकर तीनों दोस्त निकल रहे थे।

    सागर और पीयूष उधर से निकल गए थे लेकिन अचानक शिवम का मेड़ से पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह देखकर दोस्तों ने गांव में जाकर इसकी जानकारी दी, जिससे तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह तार को अलग करके शिवम को वहां से निकाला।

    फूटा लोगों का गुस्सा

    जब इसके बारे में स्वजन को पता चला तो वह भी रोते बिलखते हुए पहुंच गए लेकिन लाइन को देखकर सबका गुस्सा फूट पड़ा। वह शिवम के शव को उठाकर बदायूं अलापुर मार्ग पर ले आए और उन्होंने बीच सड़क पर शव को रख कर जाम लगा दिया, जिससे कुछ ही देर में वाहनों की कतारें लग गईं। वाहनों का लंबा जाम लग गया।

    सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह और बाद में एसडीएम सदर मोहित कुमार, सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय भी पहुंच गए। उन्होंने बमुश्किल स्वजन को समझा बुझाकर शांत कराया। सभी ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    करीब आठ दिन से यह तार टूटा पड़ा है। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब वह लोगों ने सड़क से जाम खोला। उसके बाद पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किशोर की करंट लगने से मृत्यु हुई है। स्वजन को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

    तीन बहन भाइयों में सबसे बड़ा था शिवम

     गांव पड़वा निवासी सम्राट खेती-बाड़ी करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें शिवम सबसे बड़ा था। वह गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। उससे छोटा एक बेटा और एक बेटी है।

    comedy show banner
    comedy show banner