Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:12 PM (IST)
बदायूं में कचहरी परिसर में मारपीट के बाद ससुर की मौत के मामले में पुलिस ने दामाद और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। रुपयों के लेनदेन के विवाद में दामाद और उसके भाइयों ने ससुर के साथ मारपीट की थी जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। कचहरी परिसर में मारपीट करने के बाद हुई ससुर की मृत्यु के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित दामाद समेत उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर के समय दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसमें एक आरोपित पहले ही जेल जा चुका है। चौथे आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव जतकी निवासी मोहम्मद मियां के साथ कचहरी परिसर में उनके दामाद गुलशवाब और उसके भाइयों ने मारपीट कर दी थी।
दरअसल करीब आठ माह पहले मोहम्मद मियां अपने बेटे के साथ दूसरी बेटी के घर से लौट रहे थे। तभी रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी थी। उसमें दोनों ओर से मुकदमा दर्ज हुआ था। वह मामला ट्रायल पर आ गया था।
तीन दिन पहले उसकी तारीख थी। मोहम्मद मियां उसकी तारीख करने कचहरी आए थे। उसी दौरान गुलशवाब और उसके भाइयों ने उन्हें कचहरी परिसर में घेर लिया था। उनकी पिटाई कर दी थी, जिससे उनकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।
एक आरोपित अल्ताफ को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में पुलिस ने गुलशवाब, शादाब, अल्ताफ और फिरोज समेत चारो भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित अल्ताफ को जेल भेज दिया था। शनिवार को स्वजन और ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंप कर शेष आरोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग की।
रविवार सुबह पुलिस ने बाजपुर निवासी आरोपित गुलशवाब और फिरोज को बदायूं-मेरठ हाईवे से मोहद्दीनपुर जाने वाले रास्ते के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया और दोपहर बाद उन्हें जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इसमें एक आरोपित शादाब रह गया है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।