Badaun News: डॉक्टर दंपति के घर डकैती का राजफाश, मामले में चार आरोपी गिरफ्तार; तीन फरार
शहर में लावेला चौक के निकट 16 अगस्त को सरेशाम डॉक्टर दंपति को बंधक बनाकर की गई डकैती का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। बरेली शाहजहांपुर और पंजाब के बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने डकैती के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब और बरेली के तीन बदमाश अभी भी फरार हैं।

जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर में लावेला चौक के निकट 16 अगस्त को सरेशाम डॉक्टर दंपति को बंधक बनाकर की गई डकैती का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। बरेली, शाहजहांपुर और पंजाब के बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने शंकर शर्मा निवासी मोहनपुर, थाना काठ शांहजहापुर - हाल पता बग्गा कालोनी, थाना सुभाष नगर, जनपद बरेली, शोभित गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र गुप्ता निवासी मुहल्ला गंगानगर, थाना सुभाषनगर, जनपद बरेली, शहनवाज खान निवासी मुहल्ला मछली बाजार, थाना कोतवाली जनपद बदायूं - हाल पता मुहल्ला नकटिया, थाना कैंट बरेली और सन्नी उर्फ अशोक धारीवाल निवासी अमन नगर, गली नंबर चार, थाना सलेम टाबरी, जनपद लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है। पंजाब और बरेली के तीन बदमाश अभी फरार हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने मरीज बनकर दो बार रेकी भी की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।