Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:32 AM (IST)
बदायूं के बिल्सी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूट के 75 हजार रुपये तमंचे और बाइक बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने बिल्सी में एक बुजुर्ग से ढाई लाख रुपये लूटे थे। दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
संवाद सूत्र, बिल्सी (बदायूं)। थाना क्षेत्र के बागरपुर-सागरपुर मार्ग पर पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक सिपाही संजय घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के 75 हजार रुपये, दो तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंगलवार रात बिल्सी पुलिस को सर्विलांस की मदद से सूचना मिली कि दो बदमाश एक बाइक (सीबीजेड) से सवार होकर उझानी-बिल्सी मार्ग से बागरपुर सागरपुर जाने वाले रास्ते पर जा रहे हैं। सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई। पुलिस द्वारा सामने से आती हुई बदमाशों की बाइक को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया। जिसमे पुलिस का एक सिपाही संजय कुमार घायल हो गया।
जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर गिरा लिया। इसके बाद उन्होंने आने नाम जिला अलीगढ़ के थाना पिसावा के गांव सबलपुर निवासी राजू उर्फ हरपाल व कासगंज के थाना सिढ़पुरा के गांव बल्हारपुर निवासी शिशुपाल उर्फ गोधन बताए। वह दोनों इन दिनों अलीगढ़ में ही रह रहे थे। वह कुछ दिनों से बदायूं में घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बिल्सी में बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक बुजुर्ग से इन दोनों ने ढाई लाख रुपये लूट लिए थे। इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में थी। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से एसओजी टीम को इनकी जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों व घायल सिपाही को सीएचसी बिल्सी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों पर लूट, चोरी, गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।