Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:58 PM (IST)

    बदायूं के जरीफनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी का काफ़ी सामान बरामद किया है जिसमें सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरण शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    जरीफनगर में गोली लगने के बाद बदमाश को पकड़कर लाती पुलिस। स्रोत- पुलिस

    संवाद सूत्र, दहगवां। आए दिन चोरियों से परेशान जरीफनगर थाना पुलिस की गुरुवार रात तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलियां चलने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया और तो बदमाश भागते हुए पकड़े गए। दो बदमाश पड़ोसी जिला संभल के हैं और एक उघैती थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों बदमाशों को शुक्रवार शाम जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीफनगर थाने में तैनात एसआई सतेंद्र कुमार गुरुवार रात अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। देर रात उन्हें सूचना मिली कि आए दिन क्षेत्र में चोरी करने वाले बदमाश कुछ सामान लेकर बागवाला से समसपुर कूबरी गांव की ओर जा रहे हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचकर उनकी घेराबंदी शुरू कर दी और सूचना देकर एसओजी इंस्पेक्टर माधव सिंह बिष्ट को भी बुला लिया। वह अपने साथ एसआई राजेश कौशिक और सर्विलांस प्रभारी धर्वेंद्र सिंह को लेकर पहुंच गए। उन्होंने जैसे ही बदमाशों को घेरने की कोशिश की। तभी बदमाशों को पुलिस टीम का पता चल गया और उन्होंने पुलिस के ऊपर ही फायरिंग शुरू कर दी।

    इससे पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने खुद को बचाते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और वह लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश ने अपना नाम संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव रजवाना निवासी नेमपाल पुत्र श्रीपाल बताया और दूसरे बदमाश ने रजवाना निवासी सत्यदेव पुत्र कल्याण, तीसरे ने उघैती थाना क्षेत्र के गांव गुरेठा निवासी जितेश पुत्र रणधीर बताया।

    सभी के पास से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस में उनके पास से सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, इन्वर्टर, बैटरी, दूध रेट वाली मशीन, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है। घायल बदमाश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार दोपहर तक उसका उपचार कराया गया। दोपहर बाद तीनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    कई पंचायत भवनों और दूध की डेयरी में की थी चोरी

    अभी कुछ दिन पहले ही जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव करियावैन में एक दूध की डेयरी में चोरी हुई थी। उसी दिन एक परचून की दुकान को भी निशाना बनाया गया था। पकड़े गए बदमाशों ने कई पंचायत भवनों से चोरी करने की बात कबूली है।

    गुरुवार रात तीनों बदमाश पकड़े गए। वह बागवाला गांव से समसपुर कूबरी की ओर जा रहे थे। तभी पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। दोपहर बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। उनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद हुआ है।- डॉ. हृदेश कठेरिया, एसपी देहात