Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: यूपी के लोगों को सरकार फिर देगी घर, पीएम आवास का सर्वे का कार्य हुआ पूरा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    बदायूं में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस सर्वे के दूसरे चरण में पात्रता की जांच तेज़ी से चल रही है। सर्वेयरों ने 99.9% मामलों का सत्यापन कर लिया है और अब चेकर रिपोर्टों को सत्यापित कर रहे हैं। कुल 48361 आवेदनों में से 15524 की जांच पूरी हो चुकी है।

    Hero Image
    पीएम आवास का सर्वे का कार्य पूर्ण, अब चेकर कर रहे जांच

    जागरण संवाददाता, बदायूं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस सर्वे के दूसरे चरण में अब पात्रता की गहन जांच का प्रथम चरण लगभग पूरा हो गया है। खासकर सेल्फ सर्वे और भूमिहीन परिवारों के मामले प्रशासन की प्राथमिकता दी है। अब इनकी रिपोर्ट को चेकर चेक कर रहे हैंं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में कुल 48361 आवेदनों में से 29568 आवेदन ऐसे हैं जिन्हें लाभार्थियों ने स्वयं पोर्टल पर दर्ज किया था। अब इनकी आनलाइन पुष्टि सर्वेयर द्वारा कर दी गई। जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट को चेकर द्वारा सत्यापित किया जा रहा है।

    वर्तमान स्थिति के अनुसार, 99.9 प्रतिशत मामलों का सत्यापन सर्वेयर स्तर पर हो चुका है। इसमें सलारपुर में 37, वजीरगंज में दो, सहसवान में एक आवेदन अभी शेष हैं। वहीं चेकर ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है।

    बताया गया कि आवास के कुल 48361 आवेदन आए थे। जिसमें चेकरों को जांच के लिए पोर्टल पर वर्तमान में कुल 23330 आवेदन चेक करने के लिए मिले हैं। इसमें से चेकरों ने 15524 की जांच कर ली है। यानि की 68.5 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।

    इस्लामनगर ब्लाक की बात करें तो यहां 99.7 प्रतिशत, जगत में 98.6, वजीरगंज में 95.9, बिसौली में 84.6, अंबियापुर में 78.3, उसावां में 76.4, उझानी में 75, सहसवान में 74.9, दहगवां में 72.6 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

    आसफपुर में 66.5, कादरचौक पर 66.1, सालारपुर में 61.4, म्याऊं में 60, समरेर में 57.1 व दातागंज में 46.1 प्रतिशत की चेकरों द्वारा सत्यापन किया गया है। सीडीओ केशव कुमार ने बताया इस प्रक्रिया में पात्रों को योजना से वंचित न रहें यह देखना पहली जिम्मेदारी है। सर्वेयर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। चेकर द्वारा सत्यापन चल रहा है।