Badaun News: रानेट चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत
बदायूं के रानेट चौराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रानेट गांव के पास हुआ जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रमोद नामक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। कोतवाली क्षेत्र में रानेट चौराहे के नजदीक शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
हादसा शुक्रवार देर शाम रानेट गांव के नजदीक मंदिर के पास हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई थी। उनमें एक बाइक पर उघैती थाना क्षेत्र के गांव निभेरा निवासी हुकुम सिंह पुत्र खूबचंद, विजयपाल पुत्र प्रेमपाल और कन्हई पुत्र तेजपाल और दूसरी बाइक पर गांव हुसैनपुर निवासी प्रमोद पुत्र बृजपाल और किरनपाल पुत्र चंद्रकेश सवार थे।
हादसा इतना जबरदस्त हुआ था कि दोनों बाइकें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं थीं और उन पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह देखकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत यूपी 112 पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि देर रात हादसे में घायल प्रमोद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार दोपहर प्रमोद के शव का पोस्टमार्टम भी करा दिया। एसआई तिलकराम ने बताया कि हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ था। इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।