Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन माह पहले मां-बेटे का हुआ था अपहरण, अब 7 आरोपितों पर अगवा करने की हुई FIR

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    बदायूं के दातागंज इलाके में तीन महीने पहले एक मां और बेटे का अपहरण हो गया था। पीड़ित पति ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौतम नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रीता और एक साल के बेटे कार्तिक को कुछ लोगों ने जबरन अगवा कर लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तीन माह से मां-बेटे लापता, अब सात आरोपितों पर अपहरण की प्राथमिकी। जागरण

    संवाद सहयोगी, दातागंज । कोतवाली इलाके में करीब तीन माह पहले एक मां-बेटे का अपहरण कर लिया गया, जिनका आज तक कुछ पता नहीं चला है। उसके पति ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसकी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर अजब निवासी 19 वर्षीय गौतम का कहना है कि 10 मई 2025 की शाम करीब चार बजे वह अपनी ससुराल पलिया गांव से दातागंज के लिए आ रहा था। उन्हें कोई सवारी नहीं मिली थी। इसलिए वह पलिया गांव से दातागंज के लिए पैदल ही चल दिए थे।

    पत्नी और बेटे को उठा ले जाने का आरोप

    वह दातागंज और पलिया गांव के बीच पहुंचे थे। तभी अचानक पीछे से एक ईको कार आई। उसमें कोतवाली क्षेत्र के गांव कनकपुर निवासी सत्यवीर, उसकी मां रामरती और संदीप समेत चार अज्ञात लोग सवार थे। वह कार से उतरे और उन्होंने उसकी पत्नी रीता व एक वर्षीय बेटे कार्तिक को जबरन बैठा लिया और उन्हें अपहरण करके ले गए।

    वह इस घटना के बाद दातागंज कोतवाली पहुंचा लेकिन वहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। गौतम का कहना है कि इसमें एक नेता का हाथ था, जिससे पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में उसने व्यक्तिगत जाकर भी अपनी पत्नी और बेटे को वापस कराने की मांग की लेकिन उन्हें वापस नहीं किया गया।

    उससे दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और दोनों की हत्या करने की धमकी दी गई। उसने आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर कराया। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। इसकी विवेचना कराई जाएगी। इसमें कितनी सच्चाई है। उसके बाद ही पता चलेगा। तभी इस मामले में कोई कार्रवाई होगी। - गौरव बिश्नोई, इंस्पेक्टर दातागंज