Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: मानसिक बीमार युवक का गंगा में उतराता मिला शव, चार द‍िन से था लापता

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    बदायूं के उसहैत में बबुरिया नगला के एक मानसिक रूप से बीमार युवक का शव गंगा नदी में मिला। वह 30 अगस्त को अपने भाई के साथ बाजार में खरीदारी करने गया था और तभी से लापता था। परिजनों ने उसे ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मृत्यु डूबने से हुई है।

    Hero Image
    मानसिक बीमार युवक का गंगा में म‍िला शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, उसहैत। बबुरिया नगला से लापता मानसिक बीमार युवक का शव पांचवें दिन गंगा नदी में पड़ा मिला। वह अपने भाई के साथ बाजार में खरीदारी करने गया था। उसी दौरान अचानक लापता हो गया था। तब से स्वजन लगातार उसे तलाश कर रहे थे। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के गांव बबुरिया नगला निवासी पवनेश मानसिक रूप से बीमार था। उसके स्वजन का कहना है कि वह अचानक अपने घर से चला जाता था और बाद में स्वजन उसे ढूंढकर लाते थे। 30 अगस्त दिन शनिवार को वह अपने भाई अवनेश के साथ बाजार में गया था। उसका भाई दुकानों पर खरीदारी कर रहा था। इस दौरान अचानक पवनेश कहीं चला गया। अवनेश ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

    उसने घर आकर स्वजन को इसकी जानकारी दी, तो वह भी उसहैत कस्बे की बाजार पहुंचे। वहां उन्होंने आसपास की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे दिखवाए। उससे पता चला कि युवक गंगा नदी की ओर गया है। उसके आधार पर स्वजन भी उसे तलाश करते हुए गंगा नदी किनारे पहुंचे। वहां गंगा घाट किनारे उसकी चप्पले पड़ी मिलीं। इससे उन्हें लग रहा था कि शायद युवक गंगा नदी में घुसा होगा और वह डूब गया होगा। बाद में स्वजन ने उसे काफी तलाश कराया।

    थाना पुलिस भी तलाश कराती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह पांचवें दिन युवक का शव गंगा नदी में उतरता हुआ मिला। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको बाहर निकलवाकर दोपहर के समय पोस्टमार्टम करा दिया। एसओ विक्रम सिंह ने बताया कि युवक की मृत्यु गंगा में डूबकर हुई है। वह मानसिक रूप से बीमार था।

    comedy show banner
    comedy show banner