Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:34 PM (IST)
बदायूं में पांच दिन पहले लापता हुए मानसिक रूप से बीमार युवक का शव गंगा नदी में मिला। वह अपने भाई के साथ बाजार में खरीदारी करने गया था तभी लापता हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिवार वाले उसे लगातार ढूंढ रहे थे गंगा नदी के किनारे उसकी चप्पलें भी मिली थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, बदायूं । पांच दिन से लापता मानसिक बीमार युवक का शव गंगा नदी में उतराता मिला। वह अपने भाई के साथ बाजार में खरीदारी करने गया था। उसी दौरान लापता हो गया था। तब से स्वजन लगातार उसे तलाश कर रहे थे। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बबुरिया नगला निवासी पवनेश मानसिक रूप से बीमार था। उसके स्वजन का कहना है कि वह अचानक अपने घर से चला जाता था और बाद में स्वजन उसे ढूंढ कर लाते थे। शनिवार को वह अपने भाई अवनेश के साथ बाजार में गया था। उसका भाई दुकानों पर खरीदारी कर रहा था। इस दौरान अचानक पवनेश कहीं चला गया।
अवनेश ने उसे काफी तलाश किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसने घर आकर स्वजन को इसकी जानकारी दी, तो वह भी उसहैत कस्बे की बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने आसपास की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे दिखवाए। जिससे पता चला कि युवक गंगा नदी की ओर गया है। उसके आधार पर स्वजन भी उसे तलाश करते हुए गंगा नदी किनारे पहुंचे।
गंगा घाट किनारे उसकी चप्पले पड़ी मिलीं
वहां गंगा घाट किनारे उसकी चप्पले पड़ी मिलीं। इससे उन्हें लग रहा था कि शायद युवक गंगा नदी में घुसा और वह डूब गया होगा। बाद में स्वजन ने उसे काफी तलाश कराया। थाना पुलिस भी तलाश करती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
बुधवार सुबह युवक का शव गंगा नदी में उतराता हुआ मिला। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको बाहर निकाल कर दोपहर के समय पोस्टमार्टम करा दिया। एसओ विक्रम सिंह ने बताया कि युवक की मृत्यु गंगा में डूबकर हुई है। वह मानसिक रूप से बीमार था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।