Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News : विवाहिता से बुलेट बाइक, तीन लाख और एक तोला सोना लाने को बोला, नहीं दिया तो पीटकर घर से निकाला

    कुंवरगांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला और बुलेट नकद और सोना लाने की मांग की। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। रामपुर निवासी आयशा ने पहले पति को छोड़कर शाहिद से शादी की थी लेकिन दहेज की मांग के कारण उसे प्रताड़ित किया गया।

    By Mahendra Saxena Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:03 PM (IST)
    Hero Image
    दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला। जागरण

    संवाद सूत्र, कुंवरगांव । दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। कहा, दहेज में एक बुलेट बाइक, तीन लाख नकद और एक तोला सोना लाकर दो, तब ही तुम्हें इस घर में जगह मिलेगी। पीड़ित की मां ने थाने आकर पुलिस से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के गांव मानपुर की रहने वाली 27 वर्षीय आईशा की शादी 10 वर्ष पूर्व मुरादाबाद जनपद के गांव भोजपुर में हुई थी। उसका पति कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव यूसुफनगर में मस्जिद में इमाम था।

    यहां आईना का प्रेम प्रसंग गांव यूसुफनगर निवासी शाहिद के साथ हो गया और आईशा ने अपने पहले पति व चार बच्चों को छोड़कर इसी वर्ष चार मई को शाहिद के साथ निकाह कर लिया। निकाह के 10-15 दिनों तक सब ठीक रहा।

    मारपीट कर घर से निकाल

    इसके बाद शाहिद और उसके घरवालों ने आईना को मारपीट कर घर से निकाल दिया। कहा कि अपने घर से एक बुलेट बाइक, तीन लाख नकद, एक तोला सोना और 100 गज का प्लाट हमारे नाम करा दो। तभी तुमको इस घर में जगह मिलेगी। इसके बाद से आईना अपने मायके ग्राम मानपुर थाना स्वार जनपद रामपुर में रह रही है।

    उसका पति शाहिद उसको बुलाने तक नहीं आया है। आईना की मां ने शनिवार को कुंवरगांव थाने में पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया और शाहिद सहित उसके मां बाप गांव यूसुफनगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।