Badaun News : बिजली काटने को लेकर हुई मारपीट, पुलिस ने पांच लोगों पर दर्ज की FIR
बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र में बिजली लाइन काटने को लेकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित मुनीश अपने ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहा था जब कुछ लोगों ने कटिया डालकर सिंचाई करने की कोशिश की।

संवाद सूत्र, बदायूं । मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव की बिजली काटने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति के चाचा की शिकायती पत्र पर पुलिस ने देर रात पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव परसुरा और कमालपुर के बीच में एक सरकारी नलकूप बना हुआ है। गांव कमालपुर निवासी भान सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उनका भतीजा मुनीश गांव गिधौल के पास बने सरकारी ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहा था।
इसी दौरान गांव के दुर्विजय, धर्मपाल, नंदकिशोर, तस्वीर, अन्नू अपने खेत पर आए और वह उसकी लाइन में कटिया डालकर धान की फसल की सिंचाई करना चाह रहे थे। जिससे पीड़ित के नलकूप की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी। पीड़ित के भतीजे ने आरोपितों से कटिया डालने को मना कर दिया। इसी बात को लेकर उक्त आरोपित गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार लाठी डंडों मारपीट लगे।
चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग
चीख-पुकार सुनकर गांव के दर्जनों लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। आरोपित हाथों में तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के स्वजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया।
उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।