Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:32 PM (IST)
बदायूं के नगीना क्षेत्र में कुलवीर सिंह नामक व्यक्ति ने अखलीम पर विदेश भेजने के नाम पर एक लाख बारह हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी जिसके आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अखलीम ने पीड़ित को मदीना भेजा जहाँ वह अपने खर्च पर रहा। पैसे मांगने पर अखलीम ने गाली-गलौज की।
जागरण संवाददाता, बदायूं। बढ़ापुर के नगीना क्षेत्र के ग्राम बिंजाहेड़ी निवासी कुलवीर सिंह ने क्षेत्र के ग्राम रामजीवाला निवासी अखलीम के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 12 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुनवाई न होने पर पीड़ित को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी, जिसके आदेश पर मजबूरन पुलिस को मुकदमा दर्ज कराना पड़ा। थाना क्षेत्र के ग्राम बिंजाहेड़ी निवासी कुलवीर सिंह पुत्र मूलचंद ने बढ़ापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर बताया कि एक साल पहले उसकी मुलाकात नगीना में अखलीम पुत्र अख्तर निवासी ग्राम रामजीवाला थाना बढ़ापुर से हुई थी, तब उसने कहा था कि हम बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार दिलाने के लिए विदेश भेजते हैं।
पीड़ित ने उसके झांसे में आकर एक वर्ष पहले अपने और एक अन्य साथी से भी 1.12 लाख रुपये मुंसफी में लिखित कराकर दे दिए थे। लगभग दस महीने पहले पीड़ित को मदीना भेज दिया गया, जहां पर वह तीन महीने तक मजदूरों के साथ अपने खर्च पर रहा।
दो महीने पहले पीड़ित अन्य लोगों के साथ गांव रामजीवाला में अखलीम के घर पहुंचा और गरीबी का हवाला देते हुए रुपये वापस लौटाने को कहा तो अखलीम ने दो अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और सभी को घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।