Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट में तारीख के दौरान दामाद ने भाइयों के साथ की थी ससुर से मारपीट, उपचार के दौरान तिल्ली फटने से मौत

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:08 PM (IST)

    बदायूं के सहसवान में न्यायालय परिसर में मोहम्मद मियां के साथ मारपीट हुई जिससे उनकी मृत्यु हो गई। मारपीट करने वाले आरोपियों में उनका दामाद और उसके भाई शामिल थे। पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी और उसी मुकदमे की तारीख पर यह घटना हुई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण तिल्ली फटना बताया गया है।

    Hero Image
    कोर्ट में तारीख के दौरान दामाद ने भाइयों के साथ की थी ससुर से मारपीट। जागरण

    संवाद सहयोगी, सहसवान। स्थानीय न्यायालय परिसर में जिन आरोपितों ने गुरुवार को सरेआम मोहम्मद मियां के साथ मारपीट की थी। उनमें मोहम्मद मियां का एक दामाद और उसके तीन भाई शामिल थे। करीब आठ माह पहले भी उनके साथ मारपीट हुई थी। तब दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और उसमें पुलिस ने विवेचनाकर चार्जशीट भी लगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद मियां उसी मुकदमे की तारीख करने गए थे। तभी आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनकी तिल्ली फट गई और उपचार के दौरान उनकी जान चली गई। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव जतकी निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद मियां खेतीबाड़ी करते थे। उनके तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी मुमतरीन क्षेत्र के गांव घूरनपुर में ब्याही है।

    अपनी मजदूरी मांगने पर दबंगई दिखाई

    उससे छोटी भूरी की शादी सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजपुर निवासी गुलशवाब के साथ हुई है। मोहम्मद मियां के घर वालों का कहना है कि उनका बेटा साहिल और दामाद गुलशवाब दिल्ली में रहकर पोताई का काम करते थे। गुलशवाब वहां बेईमानी करता था और साहिल को पूरी मजदूरी भी नहीं देता था। जब वह अपनी मजदूरी मांगता था तो उसे दबंगई दिखाता। इससे साहिल काम छोड़कर अपने घर चला आया था लेकिन इससे दोनों परिवारों के बीच खटास आ गई थी।

    स्वजन का कहना है कि करीब आठ माह पहले मोहम्मद मियां और साहिल अपनी बेटी के घर घूरनपुर से लौट रहे थे। तभी हरदतपुर गांव के नजदीक गुलशवाब और उसके भाइयों ने घेर लिया था। दोनों ओर से मारपीट हुई। दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने विवेचनाकर दोनों पक्षों के खिलाफ चार्जशीट लगाई। गुरुवार को उसकी न्यायालय में तारीख थी।

    वहीं पर आरोपित गुलशवाब, अल्ताफ, शादाब और फिरोज ने मोहम्मद मियां के साथ मारपीट की थी। वहां से गुलशवाब, शादाब और फिरोज भाग निकले थे लेकिन वकीलों ने अल्ताफ को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर देर रात मोहम्मद मियां ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार दोपहर उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उनकी मृत्यु की वजह तिल्ली फटना बताई गई। देर शाम उनके शव को दफन कर दिया गया। चारों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। उसमें गैर इरादतन हत्या के तहत कार्रवाई और बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। तीन आरोपितों की तलाश में टीम लगा दी गई है।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोहम्मद मियां की मृत्यु तिल्ली फटने से बताई गई है। इसमें एक आरोपित गिरफ्तार है। उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है। अन्य आरोपितों की तलाश में टीम लगा दी गई है।- डा. हृदेश कठेरिया, एसपी देहात

    comedy show banner
    comedy show banner