पत्नी ने कहा- दूसरी शादी करूंगी, पति ने फंदे से लटककर दे दी जान; तीन साल पहले हुई थी शादी
बदायूं के सम्राट अशोक नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार उसकी पत्नी ने दूसरी शादी की धमकी दी थी जिससे वह परेशान था। योगेश नामक इस युवक की शादी तीन साल पहले हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर के मुहल्ला सम्राट अशोक नगर में सोमवार देर शाम एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसके स्वजन का कहना है कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी करने की धमकी दी थी, जिससे युवक काफी परेशान था। इसी वजह से उसने जान दे दी। पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और उसका पोस्टमार्टम करने की तैयारी शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सम्राट अशोक नगर निवासी 30 वर्षीय योगेश पुत्र रामस्वरूप की शादी करीब तीन साल पहले कछला की युवती के साथ हुई थी। उसके स्वजन के मुताबिक कुछ समय पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई थी उसके बाद से युवक की पत्नी घर लौटकर नहीं आई। वह कई बार उसको बुलाने के लिए जा चुका था और उससे घर आने को कह रहा था, लेकिन वह ससुराल आने के लिए तैयार नहीं थी।
इस दौरान उसके भाइयों ने योगेश के साथ मारपीट भी की थी और उसकी पत्नी ने कहा था कि वह दूसरे युवक से शादी करेगी, जिससे योगेश काफी परेशान था। वह उसे छोड़ना नहीं चाहता था। परिवार वालों का कहना है कि सोमवार को भी योगेश अपनी ससुराल कछला चला गया था और जब दोपहर बाद घर लौट कर आया तो काफी गुमसुम था। उसने देर शाम को अपने ही घर में फंदे से लटककर जान दे दी। जब तक स्वजन को पता चला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह युवक को उतार कर तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इसमें तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Badaun News: दुष्कर्म के आरोपित ने डीएम कार्यालय में खाया जहर, हालत गंभीर; स्वजन ने लगाया आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।