Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसियों से हुई मारपीट तो घर से भागा युवक, परजनों को फंदे से लटकती मिली लाश

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:38 PM (IST)

    बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोसियों से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। मृतक अमन रक्षाबंधन पर घर आया था और शुक्रवार रात पड़ोसियों से झगड़े के बाद डरकर भाग गया। परिजनों ने उसे फंदे से लटका पाया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    फंदे से लटककर युवक ने कर ली आत्महत्या। जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं । एक मारपीट को लेकर पड़ोसियों ने पुलिस क्या बुलाई कि युवक को बहुत बड़ा धक्का लगा। वह पुलिस देखकर मौके से भाग गया। रात भर स्वजन उसे ढूंढते रहे। जब वापस लौट कर आए, तो युवक अपने घर में ही फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार दोपहर उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया और आत्महत्या को उकसाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव घटियारी निवासी 22 वर्षीय अमन पुत्र महावीर हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता था और रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने घर आया था । तब से घरेलू कामकाज की वजह से वह लौटकर हिमाचल नहीं जा पाया। स्वजन का कहना है कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे अमन खाना खाकर घर से निकला था।

    परचून की दुकान से सामान खरीदकर लौट रहा था

    वह परचून की दुकान से कुछ सामान खरीदकर लौट रहा था। तभी उसका किसी बात को लेकर पड़ोसी चंद्रपाल व उसके बेटे अमन, हेम सिंह और सुमित के साथ झगड़ा हो गया। उन्होंने अमन के साथ मारपीट कर दी और खुद ही सूचना देकर पुलिस को बुला लिया, जिससे अमन डर गया और वह पुलिस को देखकर वहां से भाग गया।

    जब उसके स्वजन को इसके बारे में पता चला तो वह भी उसकी तलाश में निकल पड़े। बताया जा रहा है कि वह रात करीब तीन बजे तक उसे खेतों में और गांव में तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इससे स्वजन थकहारकर घर लौट आए।

    उन्होंने घर में आकर देखा कि युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। यह देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस सुबह मौके पर पहुंच गई और इसकी छानबीन करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर के समय उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया। बड़े भाई अभिलाख ने तहरीर देकर आत्महत्या को उकसाने के आरोप में चंद्रपाल, उसके बेटे अमन, हेम सिंह और सुमित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    शुक्रवार रात युवक अमन का अपने पड़ोसियों से विवाद हो गया था। उसके साथ मारपीट कर दी गई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक वहां से चला गया था। बाद में उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसमें चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। - धनंजय सिंह, इंस्पेक्टर कादरचौक