Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun Cyber Crime: एलआईसी एजेंट का खाता हैक कर साइबर ठगों ने किया अवैध लेन-देन, पीड़ित बना मुजरिम तब लगी भनक

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:47 PM (IST)

    बदायूं में साइबर ठगों ने एक एलआईसी एजेंट का खाता हैक कर लिया। पहले खाते से पैसे निकाले फिर उसमें अवैध पैसे जमा कराए और बाद में वो पैसे भी निकाल लिए। एजेंट को इस बात का पता तब चला जब महाराष्ट्र में उनके खाते के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई क्योंकि उनके खाते का इस्तेमाल ठगी के पैसों के लिए किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। साइबर ठगों के आगे अब पुलिस भी फेल होती नजर आ रही है। वह पुलिस से हमेशा दो कदम आगे चल रहे हैं। अब उन्होंने ऐसा कारनामा किया है, जिसे सुनकर हर कोई चौक जाएगा। उन्होंने एक एलआईसी एजेंट के खाते को हैक किया। उससे रुपये निकाले, फिर उसमें अवैध धनराशि ट्रांसफर कराई और फिर सारे रुपये निकालकर पीड़ित को ही मुजरिम बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सएप पर भेजी थी फाइल

    यह मामला उसहैत के एलआईसी एजेंट गौरव भारद्वाज से जुड़ा है। अभी कुछ दिन पहले उनके वॉट्सएप पर कोई ऐपीके फाइल स्वत: ही डाउनलोड हो गई थी। उनका मोबाइल सुरक्षित नहीं था, जिससे साइबर ठगों ने उसकी कमांड अपने कब्जे में ले ली और खुद ही उनके मोबाइल का संचालन कर रहे थे। उन्होंने किसी तरह मोबाइल का पासवर्ड, खाता नंबर और आनलाइन नेट बैंकिंग का पासवर्ड प्राप्त कर लिया। उसके माध्यम से उनके खाते से 40,000 रुपये निकाल लिए।

    साइबर ठगों ने रुपये खाते में ट्रांसफर करा दिए

    उनका खाता प्रयोग करने के दौरान साइबर ठगों ने किसी दूसरी जगह से ठगी का 25,000 रुपया भी उनके खाते में ट्रांसफर करा दिया। बाद में वह रुपया भी निकाल दिया गया। जब साइबर ठगों ने देखा कि उनका खाता निल हो गया है, तो उसे छोड़ दिया गया।

    साइबर क्राइम थाना में पहुंचे शिकायत दर्ज करने

    एलआईसी एजेंट यह तो समझ गए थे कि उनके साथ साइबर ठगी हो गई है लेकिन उनके खाते में 25,000 रुपया किसने और क्यों ट्रांसफर किया, उसे फिर क्यों निकाल लिया गया, यह नहीं समझ नहीं पाए। वह शिकायत लेकर साइबर क्राइम थाने पहुंचे और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान पता चला कि साइबर ठगों ने उनके खाते को भी प्रयोग किया और किसी से ठगी हुई धनराशि को उनके खाते में ट्रांसफर करवा दिया।

    इससे उनके खाता नंबर के आधार पर महाराष्ट्र में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। इधर उन्होंने भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

    यह मामला थाने आया है। संबंधित शिकायत दर्ज कर ली गई है। साइबर ठगों ने उनके साथ ठगी भी की और उनका खाता प्रयोग करके उन्हें फंसा भी दिया। खैर इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। - विनोद कुमार वर्धन, इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बदायूं