Badaun News : दहेज उत्पीड़न के आरोपित की जेल में बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान मौत
बदायूं जिला जेल में दहेज उत्पीड़न के आरोप में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। नदीम नामक इस कैदी को कुछ दिन पहले ही जेल भेजा गया था और वह काफी समय से बीमार था। शनिवार रात उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जागरण संवाददाता, बदायूं । जिला कारागार के बंदी की शनिवार रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। वह दहेज उत्पीड़न के मामले में 20 अगस्त को जेल भेजा गया था। अभी तीन दिन से उसकी तबीयत खराब चल रही थी और शनिवार रात उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां कुछ सुधार होने पर वापस जेल भेज दिया गया लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई।
गाजियाबाद के लोनी निवासी 32 वर्षीय नदीम की शादी 14 मार्च 2021 को सहसवान निवासी सिम्मो के साथ हुई थी लेकिन कुछ समय रहने के बाद सिम्मो अपने मायके सहसवान चली आई और उसने नदीम और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने उसमें विवेचना कर चार्जशीट लगा दी थी।
लंबे वक्त से बीमार था नदीम
नदीम काफी समय से बीमार था, जिससे वह कई तारीखों पर न्यायालय नहीं आ पाया था। इससे उसके वारंट जारी हो गए थे। बताया जा रहा है कि वह 18 अगस्त को सहसवान आया था। पुलिस ने दो दिन कोतवाली में रखा और 20 अगस्त को उसका चालान कर दिया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया। यहां जेल में कई दिन से उसकी हालत खराब चल रही थी।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात अचानक उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई, जिससे जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से उसे राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया लेकिन बाद में सुधार होने पर उसे वापस जेल लाया गया और इसके कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। सुबह उसका शव पोस्टमार्टम ले जाया गया।
इसकी सूचना पर उसके स्वजन भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि नदीम की सोमवार को जमानत होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और स्वजन उसे अपने साथ लोनी ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।