हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन करती रही इंतजार, बरात लेकर नहीं आया दूल्हा; वजह सुन हर कोई रो पड़ा
बदायूं में एक शादी में उस वक्त हंगामा हो गया जब दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन के पिता का आरोप है कि दूल्हा दहेज में साढ़े तीन लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल मांग रहा था। मांग पूरी न होने पर उसने बरात लाने से इनकार कर दिया। पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। शनिवार को शहर के एक बरात घर में शादी की तैयारियां धरी रह गई। वहां दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही और दूल्हा अपनी बरात लेकर नहीं आया। उसके स्वजन ने सूचना भिजवा दी कि दूल्हा कहीं लापता हो गया है।
दुल्हन के पिता का आरोप है कि दूल्हा दहेज में साढ़े तीन लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल मांग रहा था। जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह बरात लेकर भी नहीं आया। अभी स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नाहरखां सराय नई बस्ती निवासी गुड्डू ने अपनी सबसे छोटी बेटी भूरी का निकाह उझानी कस्बे के मुहल्ला पठान टोला निवासी इलियास के साथ तय किया था। गुड्डू का कहना है कि उन्होंने निकाह तय करने के दौरान दहेज में दो लाख रुपये दिए थे और शादी का सामान देने को कहा था।
शनिवार को शेखूपुर रोड स्थित लकी मैरिज लान में बरात आनी थी। वहां सभी रिश्तेदार पहुंच गए थे। दुल्हन भी सजधज कर आ गई थी। मेहमानों के लिए खाना बन रहा था और दहेज का सारा सामान भी सजा दिया गया था। बरात आने का समय दोपहर करीब दो बजे तय हुआ था लेकिन उससे पहले ही दूल्हे के घर वालों ने काल करके बताया कि इलियास अचानक कहीं चला गया है। उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।
जब इसके बारे में दुल्हन और उसके स्वजन को पता चला तो उनके होश उड़ गए। हालांकि वहां मौजूद रिश्तेदारों में उन्हें समझाने का प्रयास किया। गुड्डू ने बताया कि इलियास उनका सगा भांजा है। उसके पिता उनके सगे बहनोई हैं।
यह निकाह उनके दूसरे बहनोई पड़ौलिया निवासी इरफान ने तय कराया था। उन्होंने बताया की इलियास दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और 3.50 लाख रुपये नकद मांग रहा है, जिससे वह बरात लेकर नहीं आया। अभी उन्होंने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
कुछ लोग मामले की छानबीन करने उझानी कस्बा भी गए हैं। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई सूचना नहीं आई है। इसमें तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।