बदायूं में धोखे से जमीन का कराया बैनामा और इकरारनामा, फिर खाते से निकले 35 लाख
बदायूं के कुंवरगांव में पुलिस ने अदालत के आदेश पर पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। नंदलाल नामक एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन धोखे से हड़प ली गई और उसके खाते से 35 लाख रुपये निकाल लिए गए। बिसौली में एक पुराने कुएं के विवाद को सुलझाने के लिए कोतवाल को सम्मानित किया गया।
जागरण संवाददाता, बदायूं। कुंवरगांव थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। गांव कसेर पनौटा निवासी नंदलाल का कहना है कि उनकी सात बीघा जमीन का बैनामा करा लिया गया और छह बीघा जमीन का इकरानामा करा लिया गया।
बाद में बैंक जाकर धोखे से केसीसी का पैसा जमा कर दिया गया और मुक्ति प्रमाण पत्र लेकर दाखिल खारिज भी कर ली गई। आरोपित शोभित गुप्ता ने मुक्ति प्रमाण पत्र लेकर बिसौली तहसील में भी दाखिल खारिज करा लिया और फिर उसके खाते से दो बार में 35 लाख रुपये निकलवा लिए।
इसका विरोध करने पर खेत मालिक को धमकी दी गई। नंदलाल ने न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला लोची नगला निवासी राज सक्सेना, टिकटगंज निवासी शोभित गुप्ता, बरेली निवासी बबीता सक्सेना, कटरा ब्रह्मपुर निवासी हरपाल और नंदगांव के कुंवरपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल का पहनाई पगड़ी
संस, बिसौली : नगर के मुहल्ला गदरपुरा में 140 वर्ष पुराना कुआ संबंधी विवाद सुलझाने पर भाजपा महिला मोर्चा की नगराध्यक्ष सविता शर्मा के नेतृत्व में नगर की गणमान्य महिलाओं और अन्य लोगों ने कोतवाल हरेंद्र सिंह को पगड़ी पहनाकर धन्यवाद जताया।
कहा कि यह विवाद उनकी ही सूझबूझ से ही सुलझा है। इस मौके पर सबिता शर्मा, लक्ष्मी कश्यप, पूनम कश्यप, नूतन कश्यप, शान्ति कश्यप, ओमवती कश्यप, प्रेमा कश्यप, सरोज, सावित्री, मीना, मोनू महाजन, हिमांशु पाठक आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।