बदायूं में भारी बारिश से सोत नदी में उफान पर, उजागर हुई पीडब्ल्यूडी की लापरवाही; बंद किया वैकल्पिक मार्ग
बदायूं में भारी बारिश के बाद सोत नदी में उफान से पीडब्ल्यूडी की लापरवाही उजागर हुई। 1.16 करोड़ का वैकल्पिक मार्ग तीन महीने में ही कट गया जिससे यातायात ठप हो गया। प्रशासन ने डायवर्जन जारी किया है। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। प्रशासन ने भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी है।

जागरण टीम, बदायूं। शाहबाद कछला भगीरथ घाट राजमार्ग पर नगर के समीप स्थिति सोत नदी में दो दिन की मूसलाधार बरसात से आए उफान से पीडब्ल्यूडी की पोल खुल गई। 1.16 करोड़ की लागत से बिना किसी सेफ्टी वाल के बना वैकल्पिक मार्ग तीन महीने में ही जगह- जगह कट गया हैं।
सड़क के ऊपर करीब 2-2 फीट पानी बह रहा है। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। मार्ग पर दिन भर जाम के हालात रहे देर शाम को प्रशासन ने खतरे के हालात क़ो भाप कर रास्ता बंद कर दिया और एक बार फिर से डायवर्जन प्लान जारी कर दिया।
सड़क के ऊपर बह रहा दो- दो फीट पानी
पानी अधिक होने के कारण पुल निर्माण में लगे वाहन डूब गए, जिससे निर्माण कार्य रुक गया हालात भी नाजुक हो गए हैं। जिसे तैयार होने में अभी एक से डेढ़ साल का समय लगेगा। तब तक क्षेत्रवासियों को लगातार ऐसी ही समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा यदि पानी निकासी के लिए बड़ी पुलिया का निर्माण पहले ही करा दिया गया होता, तो आज इस विकट परिस्थिति से बचा जा सकता था।
मौसम बना खतरनाक
पानी का तेज बहाव न केवल मार्ग पर रुकावट बना रहा है, बल्कि जगह-जगह सड़क की नींव को खोखला कर रहा है, जिससे भविष्य में बड़े हादसों का खतरा भी मंडराने लगा है। क्षेत्रवासियों का कहना है सोतनदी का यह वैकल्पिक मार्ग बारिश के मौसम में खतरे का सबब बन गया है। खासकर स्कूली बच्चों, मरीजों और नौकरीपेशा लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए ग्रामीणों व राहगीरों से अपील की है वे फिलहाल इस मार्ग से भारी वाहन न गुजारें,वैकल्पिक सुरक्षित रास्तों का ही इस्तेमाल करें।
मंगलवार देर शाम एसडीएम राशि कृष्णा के निर्देश पर कोतवाल हरेन्द्र सिंह ने हालात की गंभीरता क़ो देखते हुए सोत नदी के नजदीक बने डायवर्जन रूट को पूरी तरह बंद कर दिया। बिल्सी, साहसवान, रोड की ओर से आने वाले वाहनों क़ो एक बार फिर वाया वजीरगंज बिल्सी होकर गुजरना पड़ेगा। वहीं इस्लामगर, बहजोई जाने वाले वाहनों क़ो वाया औरक्षी इस्लामनगर जाना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।