UP: पिता करता था अफीम की खेती, बेटा चोरी-छिपे बेचता था 'डोडा'; पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
बदायूं के खैराती नगर में पुलिस ने डोडा तस्करी करते हुए एक किसान के बेटे को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 किलो डोडा बरामद हुआ जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित के पिता अफीम की खेती करते हैं और उसने डोडा छिपाकर रखा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, बदायूं। थाना क्षेत्र के गांव खैराती नगर के किसान का बेटा डोडा सप्लाई करते पकड़ा गया। उसके पास से 12 किलो डोडा बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। पूछताछ से पता चला है कि आरोपित का पिता अफीम की खेती करता है। उसके आरोपित बेटे ने डोडा छिपाकर रख लिया था और वह उसे चोरी से बेच रहा था।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार के मुताबिक शनिवार रात उनकी पुलिस टीम बैन गांव को जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक युवक दो कट्टों को अपने सिर पर रखकर ले जाता दिखाई दिया। रात में मामला संदिग्ध लगा, जिससे पुलिस ने युवक को रोक लिया और उसके दोनों कट्टे खोलकर देखे, तो उसमें डोडा भरा हुआ था।
तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गई। जहां दोनों कट्टों के तौल कराई गई, तो उनका वजन 12 किलो 300 ग्राम निकला। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम खैराती नगर निवासी सत्यवीर पुत्र रूद्र प्रसाद बताया। उसने कहा कि उसके पिता अफीम की खेती करते हैं।
फसल के जो अवशेष शेष बचते हैं। उन्हें नारकोटिक्स विभाग नष्ट करवा देता है, इससे उनका कोई फायदा नहीं होता लेकिन उसने चोरी से डोडा छिपाकर रख लिया था और वह उसे चोरी छिपे बेच रहा था। उसके पास से बरामद डोडा की कीमत करीब 1.20 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर सत्यवीर को रविवार दोपहर न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने वारंटी दबोचा
संस, बिल्सी: थाना पुलिस ने रविवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि गांव रिसौली निवासी मटरू पुत्र अतला राजी काफी समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। इससे उसके वारंट हो गए थे। रविवार सुबह उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।