Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: कागज की गड्डी पकड़ाकर किसान से 40 हजार रुपये ठगे, बैंक के बाहर से पीछे लग गए थे दोनों ठग

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 30 May 2025 07:42 PM (IST)

    बदायूं के बिसौली में एक किसान 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार हुआ। ठगों ने किसान को नकली नोटों की गड्डी थमाई और असली रुपये लेकर फरार हो गए। किसान ने पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। ठगी के शिकार किसान की आंखें आंसुओं से भर आईं क्योंकि उसकी मेहनत की कमाई लुट गई।

    Hero Image
    कागज की गड्ढी पकड़ाकर किसान से 40 हजार रुपये ठगे

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बिसौली में आज फिर एक किसान से 40 हजार रुपये की ठगी हो गई। भोले भाले किसान को ठग कागज की गड्डी पकड़ा गए और कह गया कि यह डेढ़ लाख रुपये हैं। जाकर बैंक में जमा कर दो। जब किसान ने रूमाल खोलकर देखा तो उसकी आंखें छलक आईं। उसने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंदारा निवासी किसान सत्यपाल सिंह शुक्रवार को नगर में हाइवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 40 हजार रुपये निकालने आए। जब वह 40 हजार रुपये निकाल कर बैंक से बाहर निकले तो दो ठग उनके पीछे लग गए। 

    एक ठग ने डेढ़ लाख रुपये बताकर नकली नोटों की गड्डी रूमाल में बांधकर किसान को दे दी और कहा कि जाकर बैंक में जमा कर दो। तभी दूसरे ठग ने किसान से 40 हजार रुपये मांग लिए। उनसे कहा कि जो आपको डेढ़ लाख रुपये दिए हैं, बैंक जाकर उसमें से काट लेना। 

    जैसे ही किसान ने ठग को 40 हजार रुपए दिए कि वह दोनों ठग रोडवेज बस में बैठकर फरार हो गए और किसान उन्हें देखता रहा गया। जब उसने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें सब कागज थे। इस पर किसान सत्यपाल ने तुरंत यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। 

    बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ठगों को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। किसान ने बताया कि वह पेशगी पर जमीन ले रहा था। आज उसको रुपये देने थे, लेकिन ठग उसको 40 हजार रुपये का चूना लगाकर चले गए। 

    खून पसीने की कमाई लूटने पर सत्यपाल की आंखे भर आईं। वह अपने आंसू पोंछते हुए घर को चले गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग किसान की लाचारी और दिनदहाड़े हुई घटना को देखकर स्तब्ध रह गए। सत्यपाल ने घटना को लेकर कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी।

    comedy show banner
    comedy show banner