Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली ही नहीं बदायूं में भी नकली दवाइयों की सेल, ड्रग विभाग मेडिकल स्टोर पर करेगा कार्रवाई

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    बरेली में नकली दवाइयों के खुलासे के बाद बदायूं में भी एक मेडिकल स्टोर पर नकली दवाइयां बेचने का मामला सामने आया है। ड्रग विभाग ने स्टोर की पहचान कर ली है और जल्द कार्रवाई की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और अन्य स्टोर्स पर भी जांच की जा रही है। मंडलीय टीम द्वारा जल्द ही छापेमारी की जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बरेली में नकली दावों का भंडाफोड़ होने के बाद बदायूं के एक मेडिकल स्टोर पर भी नकली दवाईयां बेचने का मामला सामने आया है। ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर को चिन्ह्रित कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी चार दिन पहले बरेली में बड़ा खुलासा हुआ था। ड्रग विभाग की जांच में आगरा से लाकर करीब साढ़े पांच लाख रुपये की नकली दवाइयां खपा दीं गईं। जब इसकी जांच हुई तो मामला पकड़ा गया। उसके बाद आसपास के जिलों में भी छानबीन शुरू कर दी गई।

    जांच में जुटा ड्रग विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर बोले जल्द कराएंगे करवाई

    बताया जा रहा है कि बदायूं के एक मेडिकल स्टोर पर भी लाखों रुपये की दवा सेल कर दी गई। अभी तक एक मेडिकल स्टोर बताया जा रहा है। हालांकि ड्रग विभाग ने उसका नाम उजागर नहीं किया है। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद का कहना है कि इस मामले में लगातार छानबीन की जा रही है।

    नकली दवाओं पर विभाग सख्त

    जल्दी उस मेडिकल स्टोर का नाम उजागर किया जाएगा और उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके अलावा जिले के अन्य मेडिकल स्टोंरों पर भी जांच कराई जा रही है। अगर वहां नकली दवाएं सेल होती पाई गईं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    विभाग को टीम आने का इंतजार

    बरेली जिले में लगातार ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई चल रही है। अभी तक एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई हो चुकी है। जब से बरेली का मामला सामने आया है। उसके बाद से बदायूं में भी छानबीन शुरू हो गई है। जिले के एक मेडिकल स्टोर पर भी नकली दवाइयां सेल कर दी गईं लेकिन अभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    मेडिकल स्टोरों पर मंडलीय टीम आकर छापा मार कार्रवाई करेगी

    विभागीय अधिकारियों को कहना है कि उस मेडिकल स्टोर समेत अन्य मेडिकल स्टोरों पर मंडलीय टीम आकर छापा मार कार्रवाई करेगी। इसकी उच्च स्तरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। दो-चार दिन में जिले में बड़ी छापामार करवाई होगी और जिस मेडिकल स्टोर का नाम सामने आया है। उस पर भी छापामार कार्रवाई कर जांच की जाएगी।

    जिले में मंडलीय टीम द्वारा बड़ी छापामार कार्रवाई होगी। जहां भी नकदी दवाईयां पकड़ी जाएंगीं। उस मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।- लवकुश प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर