बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में रविवार रात एक डंपर ने गाय को कुचल दिया और 300 मीटर तक घसीटा। लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। डंपर में बालू लदी थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। गाय के शव को दफनाने की तैयारी की जा रही है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। उसावां थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बालू लदे डंपर ने गाय को कुचल दिया और करीब 300 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया। यह देखकर तमाम लोग दौड़ पड़े। उन्होंने आगे जाकर डंपर रोककर चालक की धुनाई लगा दी। पुलिस ने जैसे तैसे उसे छुड़ाया और अपनी हिरासत में लिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामला रविवार रात करीब 11 बजे का है। बताया जा रहा है कि एक डंपर बालू लादकर मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे से गुजर रहा था। उसावां के वार्ड 11 विद्युत उपकेंद्र की मोड़ पर कुछ गोवंशीय पशु सड़क किनारे बैठे थे।
चालक ने एक गाय को टक्कर मार दी लेकिन उसने डंपर को नहीं रोका और गाय को घसीटता हुआ थाने की ओर ले गया। करीब 300 मीटर दूर तक वह गाय को घसीटता रहा। यह देखकर कई लोग पीछे लग गए। उन्होंने अपने अपने वाहनों से उसका पीछा किया और आगे जाकर थाने के सामने रोक लिया और फिर चालक की जमकर धुनाई लगा दी।
यह देख पुलिस भी वहां पहुंच गई और जैसे तैसे चालक को छुड़ाया। बाद में डंपर को भी कब्जे में लिया। गाय के शव को सड़क से हटवा दिया गया है। उसे दफन कराने की तैयारी चल रही है। इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने बताया कि डंपर में बालू लदी हुई है। उसे कब्जे में ले लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।