Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:00 PM (IST)
Badaun News | UP News | Badaun DM | बदायूं में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सामूहिक विवाह योजना और गोशाला निर्माण की भी समीक्षा की गई और अधिकारियों को लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जागरण संवाददाता, बदायूं। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम ने विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें।
मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान डीएम अवनीश राय ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं सड़क निर्माण के कार्यों के साथ मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाएं निर्धारित अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनके हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए संबंधित विभागों को हस्तांतरण किया जाए।
यदि किसी परियोजना में धनाभाव की कोई समस्या आ रही है, तो पत्र भिजवाकर मांग की जाए। जिन योजनाओं में प्रगति कम है, उन कार्यक्रमों में प्रगति करना सुनिश्चित करें। डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा गोशाला निर्माण की समीक्षा की।
निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि में लक्ष्य पूर्ण किया जाए। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने राज्य पोषण मिशन शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, जिला पौधरोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत उनके कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।