Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Badaun News: बदायूं में देशी शराब का खेल, यूरिया से माफिया बनवा रहे से शराब, ठेकों से बिकवा रहे सेल्समैन

    By Kamlesh Kumar SharmaEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 01:58 PM (IST)

    Badaun Desi Sharab Game बदायूं में देशी शराब का खेल सामने आया हैं। यहां शराब माफिया जहां यूरिया से देशी शराब बनवा रहे है वहीं सैल्समेन उसे ठेके पर बिकवा रहे है। इसके साथ ही लोग देशी दुकानों से शराब खरीद कर पी रहे हैं।

    Hero Image
    Badaun News: बदायूं में देशी शराब का खेल, यूरिया से माफिया बनवा रहे से शराब, ठेकों से बिकवा रहे सेल्समैन

    बदायूं, जागरण संवाददाता। Badaun Desi Sharab Game :  बदायूं में देशी शराब पीने वालों सावधान हो जाइए। जिले के देेशी शराब (Desi Sharab) ठेकों पर यूरिया से बनी शराब भी मिल सकती है। हाल ही में जिले के थाना मूसाझाग पुलिस ने शराब बना रहे कुछ लोगों को पकड़ा। जो यूरिया (Urea) से शराब बना रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी बात यह कि पुलिस ने देशी शराब ठेकों पर नौकरी करने वाले सेल्समैन (Salesman) को भी पकड़ा है। साफ है कि माफिया शराब बना रहे और यह सेल्समैन पुलिस और आबकारी विभाग (Excise Department) की आंखों में धूल झाेंककर ठेकों बेच रहे हैं।

    ठेकाें से बरामद की थी नकली शराब

    बात बीते पंचायत चुनाव की है। जब यहां छापेमारी के दौरान मूसाझाग के गांव बरसुनिया में पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की थी। उस समय पुलिस ने शराब के ठेकाें से नकली शराब भी बरामद की थी। लेकिन यह कार्रवाई तब हुई थी जब तीन से चार लोगों की मृत्यु हो गई थी।

    यूरिया से बनाई जा रही देशी शराब 

    इस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी। इसके साथ ही ठेके को भी सील कर दिया था। अब एक बार फिर नकली शराब की खपत का कार्य जोर पकड़ रहा है। पुलिस ने इस बार दर्ज की एफआईआर में जिक्र भी किया है कि बरसुनिया में जो शराब बन रही थी। वह यूरिया और यूरिया जैसे पदार्थों से बनाई जा रही है।

    पुलिस कर रही गैंगस्टर लगाने की तैयारी

    पुलिस इस मामले में तीन लोगों को जेल भेज चुकी है। लेकिन आबकारी विभाग हर बार शराब की दुकानों की चेकिंग की खानापूरी कर देता है। कोई ठोस कार्रवाई की जाए यह शराब माफिया दोबारा ऐसा न सोच पाए। इस बार पुलिस नकली शराब बेंचने वालों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयार भी कर रही है।