Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News : गांवों परचून की दुकानों पर बिक रही देशी शराब, सब कुछ जानकर भी पुलिस मौन

    Badaun News in Hindi थाना क्षेत्र के गांव आजमगंज मड़िया अहरुइया गंज फकीराबाद इनायतगंज बल्लिया इमलिया आदि गांव में पुलिस की सरपरस्ती में अवैध शराब दिन-रात परचून की दुकानों पर बेची जा रही है। लेकिन इस गोरख धंधे की तरफ कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं देखता है। ग्रामीणों में इसकी खास चर्चा है। जिससे गांव के युवा लोग बर्बाद हो रहे है।

    By Mahendra Saxena Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 03 Aug 2024 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    Badaun News : गांवों परचून की दुकानों पर बिक रही देशी शराब।

    संसू ,जागरण कुंवरगांव : थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। गांव-गांव में देशी शराब के पौवा परचून की दुकानों पर खुले आम बिक रहे हैं।

    बता दें गांवों में परचून की दुकान में अवैध शराब बेचने वाले क्षेत्रीय शराब ठेकेदार या शराब माफिया के पास से देशी शराब की पेटी पौवा भरी दर्जनों के हिसाब से इकठ्ठी खरीद कर अपनी दुकान में रख लेते है और प्रति पौवा 20 से 30 रूपये ग्राहक से अवैध बसूली करके बेचते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक से देते हैं होम डिलिवरी

    कुछ शराब माफिया ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकानों से रोजाना बाइक, स्कूटी के जरिए गांव-गांव तक शराब की पेटियों की सप्लाई करते देखे जा सकते है। दुकानदार बेखौफ होकर तड़के सुबह से देर शाम तक शराब बेचता रहता है। ऐसा नही है कि यह अवैध शराब का धंध पुलिस को पता ना हो। लेकिन पुलिस की शराब माफिया द्वारा महीना दारी बंधी होने के कारण पुलिस मौन बनी रहती है।

    इस बाबत एक जिम्मेदार पुलिस बाले से बातचीत हुई तो उसने बताया कि गांव मे शराब के शौकीनों को दुकानों पर शराब आसानी से देर सवेर मिल जाती है। जिससे दूर नही जाना पड़ता है। इससे एक्सीडेंट आदि की घटनाएं कम होती है।गांव मे शराब दुकानों पर मिलने के कारण नाबालिग बच्चे भी शराब के शौकीन होते जा रहे है।दुकान पहुंचने पर उन्हें दुकानदार तुरन्त शराब का पौवा हाथ में पकड़ा देता है।